मनोरंजन

कभी Raj Kapoor के प्यार में पागल थीं Vaajayanti mala, फिर अपने ही डॉक्टर से रचाई शादी, जानें किस्‍सा

बॉलीवुड (Bollywood) में ‘ट्विंकल टोज’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री वैजयंती माला (Vaajayanti mala) 60 के दशक की मशहूर हीरोइन थीं। उन्होंने अपने अभिनय और डांस के दम पर करोड़ों लोगों के दिलों में राज किया। वैजयंती माला (Vaajayanti mala) ने कई हिट फिल्में दी हैं और उस दशक में मशहूर सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है। इसके साथ ही सभी फिल्मी सितारों की तरह ही वैजयंती माला (Vaajayanti mala) के अफेयर के चर्चे भी मशहूर हुए थे। लेकिन अभिनेत्री ने शादी उनका इलाज करने वाले डॉक्टर से कर ली थी। आज हम वैजयंती माला (Vaajayanti mala) का ये किस्सा आपको बताने जा रहे हैं।

वैजयंती माला (Vaajayanti mala) ने महज 13 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने साल 1949 में आई तमिल फिल्म ‘वड़कई’ से एक्टिंग की शुरुआत की थी। तो वहीं हिंदी सिनेमा में उन्होंने 1951 में आई फिल्म ‘बहार’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वैजयंती माला (Vaajayanti mala) ने कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों की शूटिंग के दौरान ही वैजयंती माला (Vaajayanti mala) अभिनेता राज कपूर (Raj Kapoor) के करीब आईं।


साल 1964 में आई फिल्म ‘संगम’ में वैजयंती माला (Vaajayanti mala) ने राधा का किरदार निभाया। उस दौर में राधा का उनका ये किरदार काफी बोल्ड था। इसके साथ ही इस फिल्म में फिल्माया गया गाना ‘मैं क्या करूं राम मुझे बुढ्ढा मिल गया’ काफी प्रसिद्ध हुआ। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में राज कपूर (Raj Kapoor) थे। दोनों की साथ में ये आखिरी फिल्म थी, इसके बाद राज और वैजयंती की हिट जोड़ी टूट गई थी।

दरअसल, राज कपूर (Raj Kapoor) शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। वैजयंती संग अफेयर की बात जब राज कपूर (Raj Kapoor) की पत्नी कृष्णा को चली तो वो अपने बच्चों के साथ होटल में रहने चली गईं। वो करीब साढ़े चार महीने मुंबई के नटराज होटल में रही थीं। राज कपूर (Raj Kapoor) के लाख बार मनाने के बाद कृष्णा इस शर्त पर मानी थीं कि वो फिर कभी वैजयंती के साथ फिल्मों में काम नहीं करेंगे। ऐसा ही हुआ, फिल्म ‘संगम’ के बाद राज और वैजयंती ने किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया।

राज कपूर (Raj Kapoor) से दूरी होने के बाद वैजयंती अपनी फिल्मों में व्यस्त हो गईं और इसी बीच उन्हें निमोनिया हो गई थी। उनका इलाज करने वाले डॉक्टर चमनलाल बाली वैजयंती माला (Vaajayanti mala) के बहुत बड़े फैन थे। इलाज के दौरान ही वैजयंती माला (Vaajayanti mala) और डॉक्टर बाली एक-दूसरे से प्यार करने लगे। 10 मार्च 1968 में इन दोनों ने शादी रचाई और दोनों का एक बेटा हुआ, जिसका नाम सुचिंद्र बाली है।

वैजयंती माला (Vaajayanti mala) ने तमाम फिल्मों में काम किया और लोगों ने उनके अभिनय को खूब सराहा। उनकी कामयाब फिल्मों में ‘नई दिल्ली’, ‘नया दौर’ और ‘आशा’ शामिल हैं। इसके अलावा वैजयंती माला (Vaajayanti mala) को फिल्म ‘मधुमती’, ‘गंगा जमुना’ और ‘संगम’ के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

Share:

Next Post

दमोह विधानसभा उपचुनाव में बनते बिगड़ते समीकरण

Tue Mar 30 , 2021
दमोह। पहाड़ के झुकने का समाचार मिलते ही जहां जमीनी स्तर के कार्यकर्ता प्रसन्न हो रहे थे तो वहीं दूसरी ओर जन में चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो रहा था इस बात को लेकर कि झुकाया तो किसी को भी जा सकता है, परन्तु झुकाने वाला चाहिये बात एक कद्दार नेता और कभी कद्दार […]