भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्लास्टिक मुक्त हुआ राजा भोज एयरपोर्ट

  • पालीथिन-डिस्पोजल सामग्री के उपयोग पर पूर्ण रोक

भोपाल। राजा भोज एयरपोर्ट अब सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त एयरपोर्ट बन गया है। यहां पर पालीथिन एवं डिस्पोजल के उपयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। फूड जोन एवं स्नैक्स बार काउंटर पर भी इसके उपयोग की अनुमति नहीं रहेगी। पर्यावरण सुधार की दृष्टि से एयरपोर्ट अथारिटी ने काफी समय पहले ही एयरपोर्ट को प्लास्टिक मुक्त करने का निर्णय ले लिया था। अब इसे सख्ती से लागू किया गया है। अब टर्मिनल पूर्ण रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त हो चुका है।



एयरपोर्ट परिसर में हाल ही में अराइवल एवं सिक्युरिटी होल्ड एरिया में प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनें भी लगा दी गई है। यात्री पानी, जूस एवं कोल्ड ड्रिंक की बोतल खाली होते ही उसे मशीन में डालकर नष्ट कर सकते हैं। इससे पर्यावरण सुधार का संकल्प पूरा हो रहा है। अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली में सुधार करते हुए कचरे के डिब्बे में बायो डिग्रेडेबल कचरा बैग का उपयोग किया जा रहा है।

सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट भी
एयरपोर्ट अथारिटी यहां जल्द ही सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित करने पर विचार कर रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी कहते हैं कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगने के बाद यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने के बाद भी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिलती है। फूड जोन एवं स्नैक्स बार काउंटर की भी निरंतर निगरानी की जाती है ताकि कोई भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं कर सकते। लाउंज में इसके उपयोग पर प्रतिबंध का संदेश देते बोर्ड भी लगाए गए हैं।

Share:

Next Post

भोपाल में छायी ईद की खुशी...परशुराम जयंती का उल्लास

Sat Apr 22 , 2023
भोपाल। राजधानी में आज जहां एक ओर ईद मनाई जा रही है वहीं दूसरी ओर परशुराम जयंती का उल्लास छाया हुआ है। आज अक्षय तृतीया होने के कारण मंदिरों में भी भीड़ उमड़ी है। खुदा की इबादत में झुके सिर एक महीने तक खुदा की इबादत करने के बाद आज भोपाल में ईद मनाई जा […]