बड़ी खबर

‘शक्ति वंदन’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने


जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan Chief Minister) भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने ‘शक्ति वंदन’ कार्यक्रम (‘Shakti Vandan’ Program) का शुभारंभ किया (Inaugurated) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जवाहर कला केन्द्र में जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा 2 से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले ’शक्ति वंदन’ कार्यक्रम का फीता खोलकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।


मुख्यमंत्री ने ‘एक खत मोदी जी के नाम’ स्टॉल पर जाकर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को संदेश लिखा तथा सेल्फी पॉइन्ट पर सेल्फी भी ली। शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजनकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं।

उल्लेखनीय है कि ’सशक्त महिला से समृद्ध समाज की ओर एक पहल’ थीम पर आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रदर्शनियां, टॉक शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं फागोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान नगर निगम जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, जयपुर ग्रेटर निगम की आयुक्त रूक्मणि रियार, पार्षद एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

Share:

Next Post

बेंगलुरु कैफे विस्फोट में घायलों का हालचाल जाना कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने

Sat Mar 2 , 2024
मैसूर । कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया (Karnataka Chief Minister Siddaramaiah) ने बेंगलुरु कैफे विस्फोट में (In the Bengaluru Cafe Blast) घायलों का हालचाल जाना (Inquired about the Well-being of those Injured) । उन्होंने कहा कि घायलों में कोई भी गंभीर नहीं है। सिद्दारमैया ने शनिवार को कहा कि बेंगलुरु कैफे विस्फोट की जांच से साबित […]