बड़ी खबर

अधिकार विहीन मुख्यमंत्री हैं भजनलाल शर्मा – पूर्व सीएम अशोक गहलोत


भरतपुर । पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Former CM Ashok Gehlot) ने कहा कि अधिकार विहीन मुख्यमंत्री हैं (Is Chief Minister without Authority) भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) । भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बन गए, पर उन्हें कोई अधिकार नहीं दिया जा रहा है। वह रिमोट से क्यों चल रहे हैं। सरकार को रिमोट पर चलाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।


पूर्व सीएम अशोक गहलोत धौलपुर जाने के लिए ट्रेन से भरतपुर पहुंचे और यहां से कार के द्वारा धौलपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूर्व सीएम ने सीएम भजनलाल शर्मा के लिए कहा कि, वह अच्छे व्यक्ति हैं। नए-नए सीएम बने हैं। अगर उनकी पार्टी उन्हें काम करने देगी तो, उनके जो गलत बयान आ रहे हैं, वह आना बंद हो जाएंगे। जिसके बाद वह पूरे कॉन्फिडेंस से काम कर पाएंगे। हम चाहते हैं वह 5 साल सीएम रहें, जिससे वह व्यक्ति ईमानदारी से काम कर सके।

सीएम भजनलाल शर्मा ने बयान दिया था कि, पूर्व सीएम अशोक गहलोत 10 किलोमीटर भी हेलीकॉप्टर से चलते थे। जिसको लेकर गहलोत ने कहा कि, अभी उन्हें ज्ञान नहीं हैं कोई 10 किलोमीटर हेलीकॉप्टर से चल सकता है क्या, सीएम के भाषणों में गलत बयानों पर गहलोत ने कहा कि, वह अच्छे व्यक्ति हैं। नए-नए सीएम बने हैं। अगर उनकी पार्टी उन्हें काम करने देगी तो, उनके जो गलत बयान आ रहे हैं, वह आना बंद हो जाएंगे। जिसके बाद वह पूरे कॉन्फिडेंस से काम कर पाएंगे। हम चाहते हैं वह 5 साल सीएम रहें। जिससे वह व्यक्ति ईमानदारी से काम कर सके।सरकार को रिमोट पर चलाकर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है ।

बीजेपी द्वारा कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया गया था कि, कांग्रेस तबादला उद्योग चलाती थी जिस पर गहलोत ने कहा कि, मुख्यमंत्री और मंत्री जब शपथ लेता है तो, उन्हें संविधान के अंदर अधिकार मिलते हैं। उसे भी आप रिमोट कंट्रोल पर चलाओ तो यह लोकतंत्र की हत्या है। आप मुख्यमंत्री को हटा सकते हो, पार्टी हाईकमान ने राजेंद्र को हटाया है अलग बात है। मंत्रियों को आप स्विच ऑफ कर सकते हो, लेकिन ऑथेंटिक कम नहीं कर सकते। जो प्राइवेट सेक्रेटरी लगते हैं। उन्हें आप अलाउ नहीं कर रहे हो, चीफ सेक्रेटरी वह पूरी तरह डिस्टर्ब कर रहा है सभी को, मंत्री जाकर गिड़गिड़ाते हैं उनके सामने, मैंने खाली आगाह किया है। इससे गवर्नेंस पर फर्क पड़ता है।सीएम को कोई अधिकार नहीं दिया । प्रदेश की जनता कहती है। तीन महीने हो गए हैं। सरकार कौन चला रहा है पता नहीं लग रहा है। भरतपुर के ही लोग डेमोनाइज हैं।

भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बन गए, पर उन्हें कोई अधिकार नहीं दिया जा रहा है। वह रिमोट से क्यों चल रहे हैं। प्रदेश में रेप की घटनाएं हो रहीं हैं। हमारे ऊपर आरोप लगते हैं प्रदेश रेप की राजधानी बन गई। राजधानी अब बनी गई है। हालात बहुत गंभीर हैं। घटनाएं हो रहीं हैं कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।गलत ब्लड चढ़ने से युवक की मौतगलत ब्लड़ चढ़ाने से 25 साल का लड़के की मौत हो गई। उनके पास एम्बुलेंस के पैसे नहीं थे। यह सरकार का धर्म नहीं है की, गलत बल्ड चढ़ा तो, लापरवाही अस्पताल की है। 1 अधिकारी को सस्पेंड किया 2 को एपीओ किया, उससे क्या हुआ। अब परिवार का क्या होगा। मरने वाला अकेला बेटा था ।

5 हजार राजीव गांधी युवा मित्र को किया बेरोजगार । उनका कसूर क्या है। वह घर घर जाकर बताते थे स्कीमों का लाभ मिला या नहीं मिला। वह काम अब भी कर सकते थे। राजीव गांधी के नाम से आपत्ति है आप नाम हटा दो। प्रदेश में ऐसी एक के बाद घटनाएं हो रहीं हैं। चीफ सेकेट्री को अधिकार नहीं है वह कि, वह सारे काम सीएम का करे।लोकसभा चुनावों की अच्छी तैयारी हैलोकसभा चुनावों पर गहलोत ने कहा कि, लोकसभा चुनावों की बहुत अच्छी तैयारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा महामंत्री प्रदेशभर के अंदर घूम रहे हैं। माहौल बना रहे हैं। माहौल बन रहा है। कार्यकर्ताओं में उत्साह फैला हुआ है। हम अधिकांश सीटें जीत जायेंगे।

इआरसीपी के एममओयू के बाद भी कोई पानी नहीं मिलने वाला सीएम भजनलाल शर्मा ने बयान दिया था कि, कांग्रेस सरकार के मिस रूल से जनता को सुविधाएं नहीं मिल पाई। जिस पर गहलोत ने कहा कि, और वह क्या कहेंगे। अगर हमने गलती की है तो, जनता ने आपको मौका दे दिया। अब आप कुछ नया करो, आप इआरसीपी और जमुना का पानी को लेकर आप जिस तरह डींगे हांक रहे हो। यहां कोई पानी नहीं आने वाला, भारत सरकार ने मध्य प्रदेश के साथ एममओयू हुआ है वह सार्वजनिक नहीं कर रहे। आज तक कभी कोई एममओयू गुप्त नहीं रहा। एममओयू पब्लिक के लिए होता है। हम विपक्ष में हैं इसलिए हम उन्हें कमियां बताएंगे। हमारी स्कीमों को कमजोर किया जा रहा है। 3 महीने से नरेगा का पेमेंट नहीं हो रहा है। मेरा आग्रह है गुड गवर्नेंस के लिए सीएम हमारी स्कीमों का आधार बनाये।

Share:

Next Post

‘शक्ति वंदन’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने

Sat Mar 2 , 2024
जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री (Rajasthan Chief Minister) भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने ‘शक्ति वंदन’ कार्यक्रम (‘Shakti Vandan’ Program) का शुभारंभ किया (Inaugurated) । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को जवाहर कला केन्द्र में जयपुर नगर निगम ग्रेटर द्वारा 2 से 4 मार्च तक आयोजित होने वाले ’शक्ति वंदन’ कार्यक्रम का फीता खोलकर शुभारंभ किया। […]