देश राजनीति

राजस्थान के बच्चे और युवा अपराधों के साये में क्यों हैं- शेखावत

जोधपुर। राज्य की बदतर होती कानून-व्यवस्था को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री पर प्रहार करते हुए पूछा कि राजस्थान के बच्चे और युवा अपराधों के साये में क्यों हैं? गहलोत सरकार लगातार बढ़ रहे अपराधों के बाद भी हाथ पर हाथ रखे क्यों बैठी है, यह समझ से परे है? शेखावत ने कहा कि रोजाना समाचार मासूमों और युवाओं पर बढ़ता अत्याचार दिखाते हैं। राजधानी जयपुर में मासूम बच्ची और युवती अमानवीयता की शिकार हुईं, वहीं भीलवाड़ा में युवक की मौत पर पुलिस ही शक के घेरे में है।

केंद्रीय मंत्री ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कानून-व्यवस्था में सुधार के लिए क्या कर रहे हैं? जनता तो क्या जनप्रतिनिधियों को भी इसकी जानकारी नहीं है। राज्य सरकार के इन दो सबसे महत्वपूर्ण प्रतिनिधियों को पता होना चाहिए कि जिन घटनाओं की वे अनदेखी कर रहे हैं, उनकी वजह से लोग अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में डरने लगे हैं। राजस्थान को अब अपराधियों से सुरक्षित राज्य नहीं कहा जा सकता। अपराधी तभी बैखौफ़ होते हैं, जब पुलिस-प्रशासन की कमजोरी उन्हें पता हो। शेखावत ने कहा कि ये राज्य सरकार का काम है कि पुलिस की ढिलाई का कारण वो तलाशे। जानने की कोशिश करे कि क्यों सामाजिक वातावरण में नकारात्मकता बढ़ रही है? उन्होंने कटाक्ष किया कि हालांकि, सैकड़ों शिकायतों के बाद भी सरकार इस ओर उदासीन लगती है।

शेखावत ने किया नए राज्य मंत्रियों का स्वागत
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जल शक्ति मंत्रालय के नव नियुक्त राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल और बिश्वेश्वर टुडू का पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया। शेखावत ने कहा कि प्रहलाद जी एक सुलझे हुए कुशल और अनुभवी नेता हैं। उन्हें जनता की बुनियादी आवश्यकताओं की जमीनी जानकारी है। पदभार ग्रहण और स्वागत के बाद उनसे जल शक्ति मंत्रालय से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। निश्चित ही मेरा और उनका साथ-सहयोग प्रधानमंत्री जी द्वारा जल शक्ति मंत्रालय बनाए जाने के उद्देश्य को एक नई ऊर्जा से कार्यरूप में परिणित करेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जलशक्ति मंत्रालय में नव नियुक्त दूसरे राज्यमंत्री बिश्वेश्वर टुडू ने भी पदभार ग्रहण किया। वे अपनी योग्यता से देशसेवा की मुख्यधारा में अपना स्थान बना चुके हैं। हमने जल से जुड़े जनहित के अन्य मुद्दों पर बात की। उनका सरल स्वभाव ध्यान खींचता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

टोक्यो ओलंपिक गेम्‍स पर कोरोना का साया, दर्शकों पर लग सकती है पूरी तरह से रोक

Fri Jul 9 , 2021
टोक्‍यो। टोक्यो ओलंपिक गेम्‍स (Tokyo Olympic Games) से दर्शकों को दूर रखने की आशंका अब और मजबूत हो गई है। दरअसल कोरोना संक्रमण(Corona Infection) के मामलों में भारी इजाफे के बाद टोक्‍यो में नए सिरे आपातकाल की घोषणा (New state of emergency declared in Tokyo) की हो गई। बुधवार को टोक्यो में कोरोना वायरस संक्रमण […]