बड़ी खबर

Rajasthan Crisisः संजय जैन को लिया हिरासत में

गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तारी की मांग

जयपुर। राजस्‍थान में उठा सियासी भूचाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। ऑडियो टेप मामले में संजय जैन को हिरासत में ले लिया गया है। ऑडियो टेप  सार्वजनिक होने के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा  पर जोरदार हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी के वरिष्‍ठ नेता रणदीप सुरजेवाला  ने शुक्रवार को कहा कि 20 से 35 करोड़ रुपये में विधायकों की निष्‍ठा खरीदने की कोशिश की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये मीडिया को संबोधित करते हुए सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या 10 लाख से ज्‍यादा हो गई है और चीन ने हामरी सरजमीं पर कब्‍जा कर लिया। इसके बावजूद सरकार सत्‍ता लूटने में लगी है।
उन्‍होंने कहा कि इस बार गलत प्रांत में चुनौती दे दी गई। इस मौके पर सुरजेवाला के साथ गोविंद सिंह और चेतन डूडी भी थे। सुरजेवाला ने बताया कि भंवरलाल शर्मा और विश्‍वेंद्र सिंह को कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है।वहीं राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा गजेंद्र सिंह, विश्वेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा के खिलाफ एसओजी में खरीद फरोख्त की शिकायत की।
रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राजस्‍थान में पिछले एक महीने से खरीद-फरोख्‍त की चर्चा चल रही है। इस मामले में एसओजी ने एक मामला दर्ज कर जांच कर रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि विधायकों के खरीद-फरोख्‍त के मामले में भाजपा की भूमिका सवालों के घेरे में है। साथ ही उन्‍होंने इस पूरे मामले में गजेंद्र शेखावत के खिलाफ एसओजी जांच और उनकी गिरफ्तारी की मांग की। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि काला धन किसको दिया गया, उसकी भी जांच हो।

Share:

Next Post

10 अगस्त तक 20 लाख से ज्यादा होंगे कोरोना संक्रमित-राहुल गांधी

Fri Jul 17 , 2020
नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप लगातार देश-दुनिया में बढ़ता जा रहा है. वर्तमान में देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है. तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक प्रकार की भविष्यवाणी की है कि 10 अगस्त तक मरीजों की संख्या […]