देश

राजस्थान : नाबालिग लड़की ने मंत्री को लिखा पत्र, कहा- मुझे बचा लो, मुझे 8 लाख रुपए में बेचा जा रहा

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर जिले (Dholpur district of Rajasthan) की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने राज्य के एक मंत्री से मदद की गुहार(minor girl sought help from minister) लगाई है. मंत्री को लिखे पत्र (letter to minister) में नाबालिग ने कहा, मुझे बचा लो, मुझे 8 लाख रुपए में बेचा जा रहा( save me, I am being sold Rs 8 lakh) है. अगर आपने मुझे नहीं बचाया तो एक बेटी की हत्या(daughter murder) का पाप आपको लेना पड़ेगा. मैं उस लड़के से शादी नहीं करूंगी और आत्महत्या(suicide) कर लूंगी.
दरअसल, मामला राजस्थान के धौलपुर जिले (Dholpur district of Rajasthan) के सैंपऊ उप खंड के एक गांव का है. यहां एक 15 साल की बेटी ने राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के नाम एक पत्र लिखा है. इसमें उसने मंत्री से शादी रुकवाने की गुहार लगाई है. इतना ही नहीं नाबालिग ने कहा है कि अगर उसकी शादी नहीं रुकी तो वह आत्महत्या कर लेगी.



एक्शन में आया प्रशासन
मंत्री ममता भूपेश के नाम लिखा गया ये पत्र ईमेल के माध्यम से महिला एवं बाल विकास विभाग धौलपुर के कार्यालय के ई मेल पर भी भेजा गया है. इसके बाद विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक भूपेश गर्ग ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को इसकी जानकारी दी. साथ ही सैंपऊ उप खंड के सीडीपीओ को जांच कर शादी रुकवाने के आदेश दिए हैं. वहीं पुलिस अधिकारियों को भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

क्या लिखा पत्र में?
पत्र में कहा गया है कि मंत्री जी मैं 15 साल की नाबालिग बेटी हूं, मेरे पिता एक ऐसे लड़के से मेरी शादी कर रहे हैं जो शराब पीता है और जुआ खेलता है. मेरी शादी 14 नवंबर 2021 को किसी दूसरे स्थान पर ले जाकर की जाएगी. इसके लिए मेरे पिता ने लड़के वालों से 8 लाख रुपए लिए हैं, यानि मुझे बेचा जा रहा है. इसकी शिकायत मैंने स्थानीय पुलिस चौकी पर भी की. लेकिन पुलिस चौकी वाले मेरे पिता से ही मिल गए.
नाबालिग लड़की ने मंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है कि आप मेरी मां की तरह हैं. इस विपत्ति से मुझे बचा लो. आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो एक बिटिया की हत्या का पाप आपको लेना पड़ेगा, क्योंकि मैं उससे शादी नहीं करूंगी, आत्महत्या कर लूंगी. इस पत्र के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी कार्यवाही में जुट गए हैं.

Share:

Next Post

PAK vs AUS: पाकिस्तान से अब तक कोई सेमीफाइनल नहीं हारा ऑस्ट्रेलिया, क्या इतिहास बदल पाएंगे बाबर आजम

Thu Nov 11 , 2021
दुबई। टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने सामने होंगी। यह पाकिस्तान का पांचवां और ऑस्ट्रेलिया का चौथा सेमीफाइनल मैच होगा। वर्ल्डकप में ये दोनों टीमें छह बार भिड़ चुकी हैं। इनमें से तीन बार पाकिस्तान और तीन बार ऑस्ट्रेलिया जीता है। वहीं पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल मैच में […]