देश बड़ी खबर राजनीति

राजस्थान पॉलिटिकल क्राइसेसः हाईकोर्ट ने कहा-यथास्थिति बरकरार रखें

  • पायलट को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत
  • मुख्यमंत्री बन सकते हैं सचिन पायलट : पुनिया
  • राजस्थान मामले में केन्द्र बना पक्षकार

जयपुर। कानूनी दांवपेच में फंसे राजस्थान के सियासी संकट के बीच हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट  की नोटिस याचिका में यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दिये हैं। इसे पायलट गुट के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। वहीं हाईकोर्ट  ने पायलट गुट की ओर से इस मामले में केन्द्र सरकार को पक्षकार बनाने के लिए दी गई अर्जी को भी स्वीकार कर लिया है। इसमें अब केंद्र सरकार का पक्ष भी सुना जाएगा।
नोटिस याचिका में पायलट गुट की ओर से केन्द्र सरकार को इस मामले में पक्षकार बनाने के लिये बुधवार को दायर की गई अर्जी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसे स्वीकार कर लिया है। इससे अब केन्द्र सरकार भी नोटिस याचिका में पक्षकार बन गया है। अब इस मामले में जवाब देने के लिए केन्द्र सरकार के वकील हाईकोर्ट से समय मांग सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ हाई कोर्ट ने नोटिस याचिका पर यथास्थिति के आदेश दिये हैं। इसे पायलट गुट के लिए बड़ी राहत माना जा रहा है। यथास्थिति आदेश के बाद अब कोई भी पक्ष कोई कार्रवाई नहीं पायेगा। पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट के अधीन रहेगा। हाईकोर्ट ने स्पीकर के नोटिस को स्टे कर दिया है।

राजस्थान मामले में केन्द्र बना पक्षकार
राजस्थान हाईकोर्ट ने सचिन पायलट गुट के विधायक पृथ्वीराज मीणा की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की बात कही गई थी। पायलट गुट ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर केंद्र को पक्षकार बनाने को कहा है। इस अर्जी की मंजूरी के बाद केन्द्र सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए अब तुषार मेहता या वेणुगोपाल अदालत में पेश हो सकते हैं। ऐसे में इस मामले के लंबा खिंचने की भी उम्मीद है।
पार्टी में बागी रुख अपनाने वाले सचिन पायलट और उनके साथियों ने स्पीकर का नोटिस मिलने के बाद अदालत का रुख किया था। विधायक दल की बैठक में शामिल न होने पर कांग्रेस ने स्पीकर से शिकायत की, फिर स्पीकर ने नोटिस दिया। इस मामले पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित किया, साथ ही स्पीकर को कोई एक्शन न लेने को कहा। अब इसी पर आज सुबह फैसला सुनाने के पहले हाईकोर्ट ने पायलट गुट की उस याचिका को मंजूर कर लिया, जिसमें केन्द्र सरकार को भी पक्षकार बनाने की बात कही गई थी। अब इस अर्जी की मंजूरी के बाद केन्द्र सरकार के वकीलों द्वारा जवाब के लिए समय मांगा जाएगा और मामला लंबा खिंच सकता है।
मुख्यमंत्री बन सकते हैं सचिन पायलट : पुनिया
राज्य बीजेपी प्रमुख सतीश पुनिया ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन सकते हैं। जब पूनिया से पूछा गया कि क्या पायलट राजस्थान के सीएम बन सकते हैं? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, च्यदि हालात अनुमति देते हैं तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन सकते हैं। वास्तव में, उन्होंने इस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है। मामला फिलहाल कोर्ट में और इसलिए आगे किसी तरह की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। सबसे पहले, यह सचिन पायलट को तय करना है कि उनका अगला कदम क्या होगा और उसके बाद फिर हम विचार करेंगे। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को और उनकी पार्टी को दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपना घर खड़ा करना चाहिए।

Share:

Next Post

बेटे ने माता-पिता सहित 3 भाई बहनों को मारकर खुदकुशी की

Fri Jul 24 , 2020
बिलासपुर में नरसंहार बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक दिल दहला देने वाला नरसंहार हुआ। यहां एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार को मारकर खुदकुशी कर ली। देर रात बेटे ने पहले माता-पिता की बड़ी बेरहमी से हत्या की और उसके बाद अपने 2 भाई और 1 बहन को भी मार डाला। इसके बाद युवक […]