खेल

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट बन सकते हैं राजीव शुक्ला, IPL की कमान इस शख्स के हाथ में रहेगी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अगले वाइस प्रेसिडेंट के रूप में राजीव शुक्ला को चुना जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई की अहमदाबाद में 24 दिसंबर को एजीएम की बैठक होगी। एजीएम की बैठक में राजीव शुक्ला को अगले वाइस प्रेसिडेंट के रूप में चुनने के लिए बीसीसीआई पूरी तरह से तैयार है। वहीं बृजेश पटेल आईपीएल के चेयरमैन पद पर बने रह सकते हैं।

राजीव शुक्ला पहले भी कई बार क्रिकेट की दुनिया में प्रमुख प्रशासनिक पदों पर रह चुके हैं। राजीव शुक्ला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चेयरमैन के पद पर 2018 में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। 2017 तक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के अध्यक्ष भी रहे हैं। बृजेश पटेल दूसरे कार्यकाल के लिए आईपीएल अध्यक्ष बने रहेंगे। आईपीएल की कमान फिलहाल बृजेश पटेल के हाथों में ही रहेगी।

माहिम वर्मा ने अप्रैल में दिया था इस्तीफा : माहिम वर्मा को पिछले साल 23 अक्टूबर को बीसीसीआई का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया था। सौरव गांगुली को अध्यक्ष, जय शाह को सचिव, जयेश जॉर्ज को सह सचिव और बृजेश पटेल को आईपीएल चेयरमैन चुना गया था। महीम वर्मा ने उत्तरासंघ क्रिकेट संघ का सचिव बनने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष का पद छोड़ दिया था। उन्होंने इसी साल अप्रैल में इस्तीफा दिया था।

Share:

Next Post

अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ ने दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को किया ढेर, हथि‍यार बरामद

Thu Dec 17 , 2020
अमृतसर । कड़ाके की ठंड और धुंध शुरू होते ही पाकिस्तान से घुसपैठ के प्रयास तेज हो गए हैं। बुधवार-गुरुवार की अर्ध रात्रि के बाद पंजाब के जिला अमृतसर के अटारी फ्रंट के करीब अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया। ये सीमा पार से भारत में दाखिल होने का प्रयास […]