उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

राजनंदनी के हत्यारों को रात 3 बजे अस्पताल में मेडिकल के लिए लाए

  • दिन में हो सकता था हमला इसलिए पुलिस ने आधी रात को मेडिकल कराया-आज करेंगे कोर्ट में पेश

उज्जैन। साढ़े तीन साल की राजनंदनी की जघन्य हत्या शहर में हो गई और इसके बाद आम नागरिकों में भी आक्रोश व्याप्त है। हत्या का पूरा मामला साफ होने के बाद आरोपियों को रात 3 बजे अस्पताल में मेडिकल के लिए लाया गया और चुपचाप मेडिकल कराया गया, क्योंकि दिन में उन पर भीड़ द्वारा हमला किया जा सकता था ऐसी पुलिस को आशंका थी। आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पूरे शहर में इस हत्याकांड की चर्चा बनी हुई है।


चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र की कमल कॉलोनी में रहने वाली 4 वर्षीय बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें तीन युवक हैं। पुलिस ने बीती रात 3 बजे तीनों आरोपियों का जिला अस्पताल मेडिकल कराया। आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। दो दिन पहले कमल कॉलोनी निवासी 4 वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी के बाद बुधवार को पुलिस ने बच्ची की लाश बरामद की थी। इस मामले को लेकर कमल कॉलोनी के रहवासी सहित शहर के नागरिक आक्रोशित हैं। बच्चे के परिजन और कॉलोनी वालों ने बच्ची की लाश रखकर चक्का जाम भी किया था। लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपी अजय ठाकुर, विक्की और एक अन्य आरोपी का बीती रात 3 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल कराया है। पुलिस ने इस मामले में क्षेत्रीय पार्षद विजय कुशवाह के मेडिकल पर साइन भी लिए हैं। पुलिस आज सभी आरोपियों का रिमांड भी मांगेगी। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे प्रकरण में धाराएं बढ़ाएगी। पुलिस ने आरोपियों का मकान तोडऩे के लिए कल ही नगर निगम के द्वारा मकान पर नोटिस चस्पा करवा दिया था। आज पुलिस नगर निगम के साथ मकान तोडऩे की कार्रवाई भी करेगी। दोपहर बाद एसपी पत्रकार वार्ता लेकर मामले मामले का खुलासा करेंगे।

Share:

Next Post

नयापुरा गौतम मार्ग पर नर्क जैसे हालात जारी.. इंजीनियरों की टीम लगाई लेकिन नाकाफी

Fri Jun 9 , 2023
उज्जैन। केडीगेट से इमली तिराहे तक का चौड़ीकरण यहाँ के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है और कीचड़ तथा धूल के बीच अपने हाथों से लोग मकान तोड़ रहे हैं, क्योंकि नगर निगम तोड़ेगी तो 10 की जगह 20 फीट तोड़ देगी और कहर झेल रहे लोगों के लिए और मुसीबत होगी। इसलिए लोग […]