• img-fluid

    संसद में राजनाथ सिंह : पाक में नुकसान नहीं हुआ, भारत का मिसाइल सिस्टम सुरक्षित

  • March 15, 2022

    नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने पाकिस्तान (Pakistan) पर गलती से फायर हुई मिसाइल (missile) पर अपना बात संसद में रखी। उन्होंने कहा- हम अपने आर्टिलरी सिस्टम (artillery system) को उच्च स्तर की सिक्योरिटी (security) देते हैं। अगर इसमें कोई कमी मिलती है तो उसे तत्काल दूर किया जाएगा। मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा मिसाइल सिस्टम (missile system) बहुत विश्वसनीय और सुरक्षित है। आपरको बता दें कि भारतीय सेना की मिसाइल 9 मार्च को पाकिस्तान में करीब 250 किलोमीटर अंदर बसे शहर चन्नू मियां के पास गिरी थी।


    जांच में पता चलेगा गलती कैसे हुई
    संसद में राजनाथ सिंह ने कहा- मिसाइल की जांच करते वक्त यह घटना हुई। शाम लगभग 6 बजे रेग्युलर मेंटेन्स का काम चल रहा था। तभी गलती से एक मिसाइल छूट गई। बाद में पता चला कि मिसाइल पाकिस्तान के इलाके में गिरी थी। घटना बेहद खेदजनक है, लेकिन राहत की बात है कि कोई नुकसान नहीं हुआ। सरकार ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और उच्च स्तरीय जांच के लिए आदेश दिए गए हैं। घटना के सही कारणों का पता जांच से ही चल पाएगा।

    पाक एयरफोर्स के डिप्टी चीफ, दो मार्शल बर्खास्त
    भारत की मिसाइल ट्रैक न कर पाने पर पाकिस्तानी एयरफोर्स के 3 अफसरों को नौकरी से हटा दिया गया है। इनमें डिप्टी चीफ के साथ-साथ दो एयर मार्शल भी शामिल हैं। हालांकि घटना के बाद से पाकिस्तान दहशत में है कि भारत रूस के नक्शे कदम पर न चल पड़े। यह अंदेशा भारत में पाकिस्तान के एम्बेसडर रह चुके डॉ. अब्दुल बासित ने जताया है।

    भारत ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
    भारत ने अपनी गलती मानते हुए हाईलेवल कोर्ट ऑफ इन्क्वॉयरी के ऑर्डर जारी कर दिए थे। पाकिस्तानी फौज का दावा है कि यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा से दागी गई, वहीं पाक मीडिया का कहना था कि यह मिसाइल ‘ब्रह्मोस’ थी।


    पाक पीएम इमरान खान ने दी थी भारत को धमकी


    पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की तरफ से गलती से चली मिसाइल का मामला उठाते हुए एक तरह से धमकी दी है। अपने एक भाषण में खान ने कहा- आप सब जानते हैं कि 9 मार्च को क्या हुआ। भारत की तरफ से हमारे देश पर एक मिसाइल दागी गई। हम चाहते तो उसी वक्त इसका जवाब दे सकते थे, लेकिन हमने होश से काम लिया। उधर, अमेरिका ने भी कहा है कि भारत से मिसाइल दागा जाना महज एक हादसा है। इसके अलावा कोई संकेत नहीं हैं।

    Share:

    हिजाब को लेकर HC के फैसले पर कांग्रेस MLA ने कहा- ऐसा लगता है कि BJP अब कोर्ट भी चला रही

    Tue Mar 15 , 2022
    नई दिल्ली: कर्नाटक के कालेज में हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर झारखंड (Jharkhand) में सियासत शुरू हो गई है, वहीं, हिजाब (Hijab Verdict) पर आए कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले पर झारखंड के कांग्रेस विधायक (Congress MLA) इरफान अंसारी (Irfan Ansari) ने नाराजगी जताई है. उन्होंने आरोप लगाया कि देश की कोर्ट को बीजेपी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved