इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश मनोरंजन

फिल्म में काम दिलवाने के नाम पर राजपाल यादव ने लिए 20 लाख रुपये, पुलिस में शिकायत दर्ज

इंदौर। बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव (Bollywood actor and comedian Rajpal Yadav) की मुश्किल बड़ सकती है. उन पर फिल्म (Film) में काम दिलवाने के नाम पर 20 लाख रुपये हड़पने का आरोप(Accused of grabbing Rs 20 lakh) लगा है. एक शख्स ने इंदौर (Indore) की तुकोगंज थाना पुलिस (Police) को राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आवेदन के साथ मिले हुए दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है. राजपाल यादव (Rajpal Yadav) के पते पर नोटिस जारी किया गया है. उन्हें तय समय में आकर अपना पक्ष रखना होगा. उसके बाद कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.



जानकार के मुताबिक, शिकायतकर्ता का नाम सुरेंद्र सिंह है. उन्होंने पुलिस से शिकायत की है कि राजपाल यादव और उनका संपर्क साल 2012 के करीब हुआ था. इस दौरान राजपाल यादव ने उनके बेटे को फिल्म में काम दिलवाने के नाम पर 20 लाख रुपये ले लिए. रुपये लेने के बाद भी राजपाल ने न तो बेटे को किसी फिल्म में काम दिलवाया और न ही रुपये लौटाए. शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने कई बार राजपाल यादव से अपने पैसे वापस मांगे. लेकिन, अभिनेता लगातार आनाकानी करते रहे. सुरेंद्र सिंह के मुताबिक, उनके और राजपाल के बीच कई बार फोन पर चर्चा हुई. इसमें भी पैसों के लेनदेन का जिक्र है. इसके अलावा WhatsApp चैट भी है. इस चैट में भी रुपयों के लेन-देन की बात है.
सुरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि इन सब के बीच राजपाल यादव ने फोन नंबर भी बदल लिया और बात करना बंद कर दी. सुरेंद्र सिंह को जब तय मियाद के बाद पैसे नहीं मिले और न ही बेटे को अभिनय का मौका मिला तो उन्होंने पुलिस को शिकायत कर दी. गौरतलब है कि सुरेंद्र सिंह का बेटा रविंद्र पेशे से गायक है और वह अभिनय का शौक रखता है. उसकी दिली तमन्ना थी कि वह फिल्म में काम करे, लेकिन उसका सपना टूट गया. साथ ही पैसे भी डूब गए. जानकारी मिली है कि राजपाल यादव ने इस तरह से फिल्म शूट करने और लोगों को उसमें काम दिलवाने के नाम पर कई लोगों से पैसे वसूले हैं और वह वापस नहीं किए.
इंदौर देवास समेत मध्य प्रदेश के कई शहर हैं जहां कई लोग राजपाल यादव से अब भी पैसे मिलने का इन्तजार कर रहे हैं. तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा के मुताबिक एक व्यापारी ने थाने पर शिकायती आवेदन प्रस्तुत किया है. जिसमें फिल्म अभिनेता राजपाल यादव से पैसे लेने का हवाला दिया है. शिकायती आवेदन के साथ कुछ दस्तावेज भी प्रस्तुत किए हैं. दस्तावेजों का परीक्षण किया जा रहा है. राजपाल यादव के पते पर नोटिस जारी किया गया है. उन्हें तय समय में आकर अपना पक्ष रखना होगा, उसके बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Share:

Next Post

इस माह सूर्य, मंगल और शुक्र की बदलने वाली है चाल, जानें कितनी प्रभावित होंगी राशि

Sat Jan 8 , 2022
नई दिल्ली। जनवरी के महीने में सूर्य(sun), बुध(Mercury) और शुक्र (Venus) की चाल बदलने वाली है। 14 जनवरी को सूर्य मकर राशि (Capricorn) में प्रवेश(Entry) कर जाएंगे। इसके बाद 16 जनवरी को मंगल धनु राशि (sagittarius) में प्रवेश कर जाएंगे। मंगल के बाद 29 जनवरी को शुक्र धनु राशि में गोचर करेंगे। सूर्य, मंगल और […]