बड़ी खबर

राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान- कल दिल्ली में नहीं होगा किसानों का चक्का जाम

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन का नेतृतिव कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि छह फरवरी को होने वाला चक्का जाम दिल्ली में नहीं होगा। उन्होंने समर्थकों से अपील की है कि जो लोग यहां नहीं आ पाए वो अपने-अपने जगहों पर कल चक्का जाम शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे।

नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे किसान नेताओं ने चक्का जाम करने का ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा इसकी जानकारी देते हुए कहा था कि छह फरवरी को देशभर में आंदोलन होगा। इसके साथ ही, दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक सड़कों को ब्लॉक भी करेंगे।


किसान संगठनों ने चक्का जाम करने का यह ऐलान बजट में किसानों को ‘नजरअंदाज’ किए जाने, विभिन्न जगहों पर इंटरनेट बंद करने समेत अन्य मुद्दों के विरोध में किया है। सिंघु, गाजीपुर समेत दिल्ली के कई बॉर्डर्स पर हजारों की संख्या में किसान नवंबर से आंदोलन कर रहे हैं। 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद आंदोलन कर रहे किसानों की संख्या में पिछले दिनों कमी आई थी, लेकिन भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भावुक होने के बाद एक बार फिर से आंदोलन को बड़ी संख्या में किसानों का समर्थन मिलने लगा।

Share:

Next Post

75 रुपये में महीने भर फ्री कॉल के साथ 3GB डेटा, JIO का सस्ता प्लान

Fri Feb 5 , 2021
मुंबई। पिछले कुछ सालों में डेटा की कीमतों में तेज गिरावट आई है। ग्राहकों को रिचार्ज प्लान में किसी भी नंबर पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलने लगा है। साथ ही, प्लान के साथ कई दूसरे बेनेफिट भी मिल रहे हैं। बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया (अब Vi) और बीएसएनएल अपने रिचार्ज […]