बड़ी खबर

राकेश टिकैत बोले- पीड़ितों को मिलना चाहिए न्याय, आज खीरी में होगी मोर्चा की अहम बैठक


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को लखीमपुर खीरी कांड के पीड़ितों को न्याय देने की पहल करनी चाहिए। घायलों को मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के लिए संघर्ष करेगा। राकेश टिकैत ने बताया कि गुरुवार को खीरी में मोर्चा की बैठक होगी।

बुधवार को टिकैत ने कहा कि किसान लंबे समय से न्याय की आस में है। घायल किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। संयुक्त किसान मोर्चा किसानों के हित में प्रतिबद्ध है। प्रदेश के अन्य किसानों के सामने भी समस्याए हैं। बिजली कटौती बढ़ने लगी है। फसलों का वाजिब दाम मिलना चाहिए। कुछ चीनी मिलें ऐसी हैं, जो समय पर भुगतान नहीं कर रही हैं।

सरकार को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करना चाहिए। लखीमपुर खीरी में जो हुआ, उसे पूरे देश ने देखा। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लिया है, जिससे न्याय की आस जगी है।


राकेश टिकैत समेत कई किसान नेता आज जाएंगे लखीमपुर
तिकुनिया हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र के पिता और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर किसान नेता फिर लामबंद होने लगे हैं। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत बृहस्पतिवार को जाएंगे खीरी। वहीं, सोनीपत से चला किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भी आज जनपद पहुंचकर पीड़ित किसानों के परिजन से मिलेगा। ये सभी प्रशासन और जेल में बंद किसानों के परिजन से मुलाकात कर आंदोलन को फिर से धार देने की कोशिश में हैं।

भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह ने बताया कि बुधवार देर रात राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश सिंह टिकैत पंजाब से 23 दलों के सदस्यों के साथ हडेला फार्म पर आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। बृहस्पतिवार की सुबह लखीमपुर पैलेस में किसानों के साथ बैठक करने के बाद तिकुनिया कांड में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार वालों और जेल में बंद किसानों के परिजन से मिलने के बाद अधिकारियों से वार्ता करेंगे। साथ ही नई रणनीति तय की जाएगी। जहां वह शाम चार बजे मीडिया से रूबरू होंगे।

सोनीपत संयुक्त किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल भी जनपद पहुंचकर जिला प्रशासन से वार्ता और किसानों के परिजन से मिलेगा। सोनीपत से किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल, हरेंद्र सिंह लखुवाल व अभिमन्यू कोहाड़ खीरी पहुंच रहे हैं। आरोप है कि मंत्री पुत्र को सरकार बचा रही है, जिसको लेकर किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल ने बताया कि हरियाणा, पंजाब, यूपी, गुजरात व महाराष्ट्र से किसान संगठन मोर्चा में शामिल हो रहे हैं। खीरी पहुंचकर बृहस्पतिवार को प्रशासन से मिलने के बाद पीड़ित किसान के परिवार वालों से मिलेंगे।

Share:

Next Post

इमरान ने कहा, जब मेरी सरकार गिरी थी तो भारत में खुशियां मनाई जा रही थी

Thu May 5 , 2022
इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) में मचे सियासी संकट (political crisis) से हर ओर बौखलाहट मच गई है, हालांकि पाकिस्तान (Pakistan) में अब नई सरकार तक बन गई है। ऐसे में इमरान खान ने कहा कि जब मेरी सरकार गिरी थी तो उस समय भारत में खुशिया मनाई जा रही थी और मीडिया में भी मेरे […]