मनोरंजन

Rakul Preet Singh ने मांग में भरा Jackky Bhagnani के नाम का सिंदूर

मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड के मशहूर कपल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani) आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं। उनकी शादी से जुड़ी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं।



बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और एक्टर व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने गोवा में परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं। खास बात तो यह है कि इन्हें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की हैं, जिन्हें देख फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर है। जहां रकुल प्रीत सिंह शादी के जोड़े में प्यारी लगीं तो वहीं जैकी का लुक भी शहजादे जैसा लगा।

रकुल ने साझा की शादी की तस्वीरें
रकुल प्रीत सिंह ने शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर कीं। उन्होंने फोटो को साझा करते हुए लिखा, “मेरा हुआ हमेशा के लिए।

फेरों के दौरान बेहद खुश दिखे जैकी और रकुल
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की खुशी फेरों के दौरान देखने लायक रही। उनकी तस्वीरें देख फैंस भी बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं।

जैकी ने रकुल की मांग में भरा सिंदूर
जैकी भगनानी ने रकुल प्रीत सिंह की मांग में सिंदूर भरकर उन्हें सात जन्मों के लिए अपना बना लिया। इस दौरान भी रकुल और जैकी एक-दूजे की आंखों में खोए नजर आए।

बेहद प्यारे लगे रकुल और जैकी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी एक साथ काफी प्यारे लगे। उनकी शादी की तस्वीरें देख सामंथा रुथ प्रभू, जैकलीन फर्नांडीस और वरुण धवन जैसे सितारे भी ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

लॉकडाउन में शुरू हुई थी रकुल-जैकी की प्रेम कहानी
बता दें कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की प्रेम कहानी लॉकडाउन में शुरू हुई थी। दोनों एक-दूजे के पड़ोसी थे। लेकिन पहले उनकी दोस्ती हुई जो आगे चलकर प्यार में बदल गई।

आनंद कारज सेरेमनी से भी हुई रकुल-जैकी की शादी
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी दो रीति-रिवाजों से हुई। जहां पहले दोनों आनंद कारज सेरेमनी से शादी के बंधन में बंधे तो वहीं बाद में दोनों ने सिंधी रिवाजों से भी फेरे लिये।

Share:

Next Post

हल्दीराम से लेकर बीकानेर तक; Noida के 31 रेस्टोरेंट के खिलाफ नोटिस, जानें पूरा मामला

Thu Feb 22 , 2024
नोएडाः नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा के विभिन्न कमर्शियल सेक्टरों में संचालित 31 रेस्टरोंट, होटल और कॉमर्शियल संस्थानों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है. ये संस्थान अपने यहां से चिकनाई युक्त वेस्ट पानी को बिना शोधित किए मुख्य ड्रेन में डाल रहे थे. इस कारण सीवर लाइन और ड्रेन जाम होने की शिकायत मिल रही […]