देश

राम मंदिर : 4 लाख गांव के 10 करोड़ घरों का दरवाजा खटखटाएंगे कार्यकर्ता

नई दिल्ली । अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) एक बार फिर महाअभियान की तैयारी में है। विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार (एडवोकेट) ने बताया कि कोरोना काल खत्म होने के बाद राम मंदिर ट्रस्ट के निर्देश पर एक बार फिर से धन संग्रह अभियान चलाया जाएगा।

आलोक कुमार ने बताया कि राम मंदिर के लिए भूमि पूजन का जैसा भव्य और दिव्य आयोजन हुआ उससे पूरे देश में ही नहीं, विश्व भर में उल्लास का वातावरण पैदा हुआ है। देश के प्रधानमंत्री ने जैसे पूजा की और जो वक्तव्य दिया, उससे हम सबका मन हर्षित है।

आलोक कुमार ने बताया कि भूमि पूजन के बाद अब मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। पहले से हुई तैयारी के तहत पत्थर आदि तैयार हैं। अब भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी है। इसके लिए कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद हमारे कार्यकर्ता 4 लाख गांवों में संपर्क के लिए निकलेंगे। हमारा लक्ष्य 10 करोड़ घरों के दरवाजे खटखटाकर राम मंदिर के लिए धन संग्रह करने का है।

आलोक कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि तीन साल के भीतर ही मंदिर इतना बनकर तैयार हो जाएगा कि उसके गर्भगृह में रामलला विराजित हो जाएं। भूमि पूजन में कोरोना के चलते बहुत ही सीमित लोगों को शामिल कर पाए। तब हम सभी कारसेवकों, रामसेवकों सहित सभी श्रद्धालुओं को आमंत्रित करेंगे कि वे अपने परिवार सहित आकर रामलला के दर्शन प्राप्त करें।

Share:

Next Post

नेपाली सेना ने तेज किया दार्चूला-तिंकर सड़क निर्माण का काम

Sun Aug 9 , 2020
पिथौरागढ़ । चीन सीमा तक भारत ने सड़क पहुंचाई तो अब नेपाल ने भी दार्चूला-तिंकर सड़क के अधूरे काम को तेज कर दिया है। दो दिन से नेपाली सेना के वाहनों और हेलीकॉप्टर से निर्माण कार्य के लिए जरूरी सामग्री और मशीनरी खलंगा और घाटीबगड़ यहां पहुंचाई गई है। दरअसल, भारत पहले ही चीन सीमा […]