आचंलिक

रंग पंचमी पर जमकर उड़ा रंग गुलाल, सड़कें हुई रंग से सराबोर

  • हिंदू उत्सव समिति ने निकाला चल समारोह, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी खेली होली

सिरोंज। रंग पंचमी का ऐसा रंग चढ़ा कि रंग से शहर की सड़कें सराबोर हो गई सभी के चेहरे रंग में लाल पीले थे एक दूसरे का चेहरा भी पहचानना मुश्किल हो रहा था। रंग पंचमी का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर से लेकर ग्रामीण अंचलों में जमकर रंग की बारिश हुई नगर में हिंदू उत्सव समिति के द्वारा सुबह 10:00 बजे से कस्टम पथ से चल समारोह निकाला गया। नगर पालिका के द्वारा उपलब्ध कराई गई दो ट्रैक्टर ट्रॉलियों में रंग से सराबोर टंकियां रखी हुए थी जिनमें सवार होकर बच्चे रंगों की बारिश लोगों पर करते हुए चल रहे थे भाई चल समारोह में शामिल लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर लाल पीला हरा करने का काम किया गया। उसमें शामिल लोग एवं युवा रंग पंचमी के उत्सव में झूमते नाचते हुए चल रहे थे। वहीं बाजार में घरों के ऊपर से भी चल समारोह में शामिल लोगों पर पानी और रंग बरसाने का काम किया जा रहा था रंग पंचमी का उत्साह देखते ही बन रहा था सभी के चेहरे रंग से सराबोर थे रंग गुलाल भी उड़ाया जा रहा था होली बच्चों में भी रंग पंचमी पर होली खेलने का जुनून छाया हुआ था। जैसे जैसे चल समारोह आगे बढ़ा वैसे ही वैसे होली खेलने वाले को कारवां बढ़ता ही गया बाजार में तो भारी संख्या में लोग एकत्रित हो गए मुख्य बाजार के बाद कोर्ट गेट पर जैसे ही जुलूस पहुंचा वार्ड 21 के पार्षद प्रतिनिधि के साथ मुस्लिम समाज के लोग जुलूस पर जमकर रंग गुलाल की बारिश करते हुए एक दूसरे के गले मिलकर होली और रंग पंचमी शुभकामनाएं देते हुए होली खेली सभी रंग में सराबोर हो गए साथ ही पत्रकार सईद खान ने भी होली खेली इधर पुलिसकर्मी को भी ड्यूटी के दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर रंग लगाया उन्होंने किसी भी तरह का विरोध न करते हुए रंग लगवाया जिन लोगों को रंग से परेज था वहां लोग दूर से ही चल समारोह को देखकर निहार रहे थे नगरपालिका कार्यालय पर पहुंच तो यहां पर डीजे की धुन पर काफी देर तक होली होली की मस्ती में लोग झूमते नाचते हुए दिखाई दिए इधर हाजीपुर का हाल तो ऐसा था कि यहां पर जगह-जगह जमकर रंग बरसाने का काम किया गय पूर्व पार्षद पप्पू साहू के द्वारा हर बार यहां पर अलग से ही टैंकरों में रंग रखवाया जाता है चल समारोह में शामिल लोगों पर रंग की बारिश की जाती है इसके अलावा अन्य लोगों के द्वारा भी जगह-जगह पंक्तियों में रंग भारत का जुलूस में शामिल लोगों पर डालने का काम किया जा रहा था। लगभग 4 घंटे के बाद चल समारोह शहर के मुख्य बाजार से होते हुए जय स्तंभ चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ जहां पर हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष ओम सोनी, कोषाध्यक्ष सुमंत मित्तल आदि ने सभी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रंग पंचमी के जुलूस में शामिल सभी लोगों का हिंदू समिति आभार व्यक्त करती है। रंग पंचमी का उल्लास ऐसा था कि शहर मैं जगह-जगह के रंग में सराबोर होकर हुयारो होली खेलते हुए दिखाई दिए जहां से चल समारोह प्रारंभ हुआ और जहां पर पहुंचकर संपन्न हुआ वहां तक सड़कों पर रंग ही रंग बरस रहा था रंग पंचमी का जुलूस कस्टम पथ ,कठाली बाजार, कपड़ा बाजार, चांदनी चौक, कोटगेट, पुरानी बस स्टैंड ,नगरपालिका, हाजीपुर होते हुए जय स्तंभ चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ इसके अलावा जगह-जगह और हुयारों की टोलियां होली खेलती हुई नजर आई महिलाओं ने भी रंग पंचमी पर जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए होली खेली जगह-जगह डीजे की धुन पर बज रहे फाग गीतों पर लोग होली खेलते हुए नजर आए ।


मदन मोहन सरकार पर भी हुई होली
नगर के प्रसिद्ध मंदिर मदन मोहन सरकार मंदिर पर भी फूलों की होली खेली गई और यहां पर फूल और गुलाल से भगवान के साथ भक्तों ने होली खेली यहां का वृंदावन बरसाने जैसा नजारा देखने को मिला रंग।

बड़ी संख्या में पुलिस बल रहा तैनात
पंचमी के जुलूस को देखते हुए थाना प्रभारी मनोज दुबे के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था सभी पुलिसकर्मियों को भी रंग पंचमी पर रंग में सराबोर करने का काम भी किया गया हर साल शांतिपूर्ण तरीके से रंग पंचमी का जुलूस निकलता है पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कड़े इंतजाम किए जाते हैं हिंदू समिति के सभी सदस्य प्रशासन का सहयोग करते हैं वैसे भी यहां की पुरानी परंपरा है कि सभी त्योहार मिलजुलकर मनाए जाते हैं। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन साहू ,उपाध्यक्ष मनोज साईनाथ, विधायक प्रतिनिधि रमेश यादव ,पत्रकार मुकेश रघुवंशी, रामचरण शाक्य, रिंकू सुमन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इसी तरह ग्रामीण अंचलों में भी रंग पंचमी का त्योहार उल्लास के साथ मनाया गया।

सिरोंज फोटो नंबर-02,03

Share:

Next Post

फल-फूल रहा माफियाओं का साम्राज्य

Mon Mar 13 , 2023
तहसीलदार की छापेमारी में अवैध रेत उत्खनन करते जेसीबी जप्त कुंभराज पुलिस ने पकड़े रेत माफियाओं के वाहन गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत के उत्खनन, परिवहन के विरूद्ध सतत कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में सिंध नदी पर अवैध रेत उत्खनन करते जेसीबी तहसीलदर द्वारा जप्त की गई। सिंध […]