मनोरंजन

75 साल के हुए बॉलीवुड के मशहूर विलेन रंजीत, रेप सीन करने पर घरवालों ने दी थी ये धमकी

मुंबई। घर से बॉलीवुड मूवीज को देखते हुए कई बार हम इतना खो जाते हैं की हम फिल्म के किरदार को इंसान की पर्सनल लाइफ से जोड़ना शुरु कर देते हैं। सोनू सूद के अलावा इस बात का सही उदहारण बॉलीवुड के विलेन रंजीत भी हैं। शायद आपको ये जान कर हैरानी होगी कि रंजीत का असली नाम रंजीत नहीं बल्कि गोपाल बेदी है। एक्टर रंजीत का नाम फिल्मों की दुनिया में काफी चर्चे में रहता है। नायक की दुनिया में खलनायक का किरदार रंजीत काफी अच्छे से निभाते हैं। बॉलीवुड में लगभग 5 दशक बिता चुके रंजीत का आज 75वां जन्मदिन है तो आइये जानते हैं रंजीत के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें।

फिल्मी कैरेक्टर से जुदा है एक्टर का रियल कैरेक्टर

गोपाल बेदी (रंजीत) का जन्म साल 1946 में आज ही के दिन यानी 12 नवंबर को अमृतसर के एक गांव जंडियाला गुरु में हुआ था। अपने फिल्म के किरदार की तरह रंजीत रियल लाइफ में बिल्कुल भी नहीं है ये बात रंजीत खुद मानते हैं की वो अपने फिल्मी किरदार से बिल्कुल विपरीत हैं।

आपको ये जानकर भी हैरानी होगी की खलनायक रियल लाइफ में शराब और सिगरेट का सेवन नहीं करते यहां तक की वो वेजिटेरियन भी हैं। रियल लाइफ में एक्टर काफी शर्मीले किस्म के व्यक्ति रहें हैं।

200 से अधिक फिल्मों में कर चुके हैं काम

रंजीत आज जिस मुकाम पर हैं वो उन्होंने खुद हासिल की है वो भी अपनी मेहनत के बल पर। 200 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय के अलावा, उन्होंने एक टेलीविजन धारावाहिक ऐसा देश है मेरा और पंजाबी फिल्में भी की हैं। उन्होंने फिल्म ‘शर्मीली’ में एक नकारात्मक भूमिका निभाने के बाद प्रसिद्धि के लिए शूटिंग की।

रेप सीन करने पर घरवालों ने दी थी ये धमकी

रंजीत की फिल्मों की खास बात ये है की एक्टर ने कुल 200 फिल्में की है जिनमें से 150 फिल्मों में उनका रेप करने का रोल रहा है। अपने एक इंटरव्यू में रंजीत ने बताया की उनके ऐसे रोल को देखने के बाद उनके घरवालों ने बात करना बंद कर दिया था यहां तक की घर के अंदर घुसने भी नहीं दिया था उनके माता-पिता का ऐसा कहना था की वो रिश्तेदारो को क्या मुह दिखाएंगे की उनके बेटे ने ऐसा काम किया है।

Share:

Next Post

रोस्टन चेस को टेस्ट और निकोलस पूरन को मिली टी-20 टीम के उपकप्तान की जिम्मेदारी

Thu Nov 12 , 2020
सेंट जॉन्स। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने आगामी न्यूजीलैंड श्रृंखला के लिए गुरुवार को रोस्टन चेस को टेस्ट क्रिकेट टीम का उप-कप्तान नामित किया गया है। जबकि निकोलस पूरन को टी-20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। ऑल-राउंडर चेज़ ने अब तक 35 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें पांच शतक बनाए हैं और अपनी ऑफ-स्पिन गेंदबाजी […]