खेल भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

रणजी ट्राफीः पंजाब को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मध्यप्रदेश की टीम

भोपाल। मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम (Madhya Pradesh cricket team) ने बेंगलुरु के अलूर-3 मैदान पर खेले गए रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) के क्वार्टर फायनल मुकाबले (quarter final match) में गुरुवार को पंजाब की टीम (Punjab team) को 10 विकेट से हराकर सेमीफायनल में प्रवेश (entering the semifinals) कर लिया है। रणजी ट्राफी के इतिहास में मध्यप्रदेश की टीम पांचवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है।


रणजी ट्राफी के क्वार्टर फायनल मुकाबले में पंजाब की टीम ने पहली पारी में 219 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मध्यप्रदेश की टीम ने पहली पारी में 397 रन बनाए। दूसरी पारी में पंजाब की टीम 203 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में मिली 178 रनों की बढ़त के चलते मध्यप्रदेश को जीत के लिए 25 रन का लक्ष्य मिला, जिसे मप्र की टीम ने बिना विकेट गंवाए महज 5.1 ओवर में हासिल कर दिया। इस तरह मध्यप्रदेश की टीम ने पंजाब को 10 विकेट से शिकस्त दी। मैच के हीरो शुभम शर्मा रहे। उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।

इस मैच के लिए मप्र की टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी तेज गेंदबाज आवेश खान और हरफनमौला वेंकटेश अय्यर नहीं खेल पाए। ये दोनों खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं, जबकि पंजाब के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शुभमन गिल, आईपीएल में खेले अभिषेक शर्मा, गुरकीरत सिंह जैसे नामी खिलाड़ी मौजूद थे। इसके बाद भी मध्यप्रदेश की टीम सेमीफायनल में जगह बनाने में सफल रही।

मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) के सदस्य महावीर आर्य ने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम ने पांचवीं बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। आखिरी बार मध्यप्रदेश टीम 2015–16 सत्र में सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन कटक में खेले गए सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को मुंबई की टीम ने हरा दिया था।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मप्र की टीम के सेमीफायनल में पहुंचने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया है कि मप्र की क्रिकेट टीम पंजाब को 10 विकेट से हराकर रणजी ट्राफी के सेमीफायनल में पहुंची है। खिलाड़ियों, चयनकर्ताओं, सहायक स्टाफ व कोच चंद्रकांत पंडित सहित पूरी टीम को ढेरों बधाई. टीम अपना बेहतरीय प्रदर्शन बरकरार रखे औऱ फायनल में जीतकर आए, मेरी शुभकामनाएं हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

SA ने Team India के विजय रथ पर लगाया ब्रेक, मिलर और डुसेन ने इतिहास रचने से रोका

Fri Jun 10 , 2022
नई दिल्ली। डेविड मिलर (David Miller) और राशी वान डेर डुसेन (Rashi Van Der Dusen) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) को पहले टी-20 मैच (first t20 match) में सात विकेट से हराकर भारतीय टीम के लगातार 12 मैचों से चले आ रहे विजय रथ को रोक दिया। […]