इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दुबई जाने से पहले रैपिड पीसीआर जांच की अनिवार्यता होगी खत्म

यात्रियों का खर्च और समय भी बचेगा
दुबई से भारत लौटते वक्त भी आरटीपीसीआर जांच की अनिवार्यता खत्म होगी, भारत की यूएई से चल रही चर्चा, जल्द होगी घोषणा
इंदौर।  भारत से यूएई (uae) जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही यूएई (uae)  जाने से पहले यात्रियों (travelers) को एयरपोर्ट (airport) पर रैपिड पीसीआर टेस्ट (rapid pcr test) करवाने की जरूरत नहीं होगी, साथ ही यूएई से लौटते वक्त भी यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट (test, rtpcr test) करवाकर आना जरूरी नहीं होगा। इसे लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा चल रही है, जिस पर जल्द ही सहमति बनने की उम्मीद है, जिसके बाद इन जांचों की अनिवार्यता को खत्म करने की घोषणा की जाएगी। इससे इंदौर से दुबई (dubai) जाने और आने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा।


उल्लेखनीय है कि कोरोना (corona) के डर से यूएई (uae) ने भारत (india) से आने वाले यात्रियों (travelers) के लिए यात्रा से 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर रिपोर्ट (test, rtpcr) और यात्रा से छह घंटे पहले रैपिड पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य किया है। इसके कारण इंदौर से दुबई जाने वाले यात्रियों को भी एयरपोर्ट (airport) पर ही रैपिड पीसीआर जांच (rapid pcr test)  करवाना पड़ती है, वहीं भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के तहत यूएई से भारत आने वाले यात्रियों को भी आने से पहले आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना जरूरी है, रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही यात्री भारत आ सकते हैं, लेकिन पूरी दुनिया में कोरोना का असर कम होता देख दोनों देश इस सख्ती को खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं। भारत ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए नई गाइड लाइन जारी की है, जिसमें 84 देशों से भारत आने वाले यात्रियों को वैक्सीन की दोनों डोज लगे होने पर आरटीपीसीआर जांच (test, rtpcr test) से छूट दे दी है, क्योंकि यूएई ने भारत से जाने वाले यात्रियों के लिए रैपिड पीसीआर जांच में छूट नहीं दी है इसलिए भारत ने इस सूची में यूएई को शामिल नहीं किया है। इसके चलते यूएई (uae)  से आने वाले यात्रियों को अपने साथ टेस्ट रिपोर्ट लेकर आना पड़ रही है। इसके चलते अब दोनों देश यात्रा से जुड़े प्रतिबंधों को कम करने की तैयारी कर रहे हैं।


यात्रियों का खर्च होगा कम, समय भी बचेगा
ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि दोनों देशों के दूतावास स्तर पर इसे लेकर चर्चा चल रही है और जल्द ही सहमति के साथ यात्रा नियमों में छूट की घोषणा हो सकती है। जादौन ने बताया कि ऐसा होने से जाने और आने वाले यात्रियों के खर्च में भी कमी आएगी और समय भी बचेगा। अभी इंदौर से दुबई (dubai) जाने से पहले यात्रियों को एयरपोर्ट (airport) पर रैपीड पीसीआर जांच करवाना पड़ती है, जिसके लिए 2900 रुपए का शुल्क चुकाना पड़ता है, साथ ही जांच में 30 से 40 मिनट का समय लगता है, इसके लिए यात्रियों को यात्रा से करीब छह घंटे पहले एयरपोर्ट भी पहुंचना पड़ता है, वहीं वापसी के समय भी आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना पड़ता है। नई व्यवस्था के बाद यात्रियों को इस शुल्क से भी मुक्ति मिलेगी, जिससे यात्रा खर्च भी कम होगा और समय की भी बचत होगी।

Share:

Next Post

क्रिकेटर से Rakhi Sawant करना चाहती हैं दूसरी शादी, बोलीं- मैंने रितेश को जबरदस्ती KISS किया था

Sat Feb 19 , 2022
डेस्क। राखी सावंत मनोरंजन जगत की ड्रामा क्वीन हैं, जो किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। राखी सावंत ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में जाकर दुनियावालों को अपने पति से मिलवाया था। राखी के साथ शो में रितेश ने भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री मारी थी। शो […]