img-fluid

MP के इस जिले में फैली दुर्लभ बीमारी, 2 बच्चों की मौत से मचा हड़कंप

June 22, 2025

छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा जिले (Chhindwara district) में एक बेहद ही दुर्लभ बीमारी (rare disease) की चपेट में आने से 2 मासूमों की जान चली गई है. वहीं कुछ बच्चे गंभीर हालात में अस्पताल भर्ती कराए गए हैं. इस घटना के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला अस्पताल से डॉक्टरों की एक विशेष टीम को तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया गया है.

यह पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक के दलेलढाना गांव का बताया जा रहा है. कहा जा रहा कि डिप्थीरिया (गलाघोंटू) की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.


गांव में मची हड़कंप के बाद से फौरन जिला अस्पताल से डॉक्टरों की एक विशेष टीम को गांव रवाना किया गया है. टीम ने प्रभावित परिवार सहित गांव के आसपास के 29 बच्चों की स्क्रीनिंग कर सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पहले बच्चों में तेज बुखार और गले में सूजन जैसे लक्षण देखे गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. जांच में डिप्थीरिया की पुष्टि हुई. इलाज के दौरान एक बच्चे को मृत घोषित किया गया और देर रात एक अन्य बच्चे की भी मौत हो गई थी.

बीमारी के सामने आते ही जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे के अनुसार चारों बच्चों में डिप्थीरिया के लक्षण पाए गए है जो एक बेहद ही दुर्लभ बीमारी मानी जा रही है. हांलकि इस बीमारी का टीकाकरण नियमित रूप से लगाया जाता है. शायद मृत बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ था, जिसके कारण वे इस बीमारी की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई. फिलहाल अस्पताल में बाकी दो बच्चों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में जारी है.

Share:

  • ईरान पर अमेरिकी हमला अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है - संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

    Sun Jun 22 , 2025
    संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary General Antonio Guterres) ने कहा कि ईरान पर अमेरिकी हमला (US attack on Iran) अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है (Is direct threat to International Peace and Security) । एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि हालात बहुत खतरनाक हो गए हैं और अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved