मनोरंजन

फिल्म के सेट पर रणबीर कपूर की इस हरकत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे बिल्कुल पसंद नहीं


डेस्क। साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री रश्मिका मंदाना बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रश्मिका फिल्म ‘एनिमल’ से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में रश्मिका अभिनेता रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। फिल्म के सेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आ चुकी हैं। वहीं, अब अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें रश्मिका ने बताया है कि वह फिल्म के सेट पर रणबीर कपूर की एक हरकत से परेशान हैं।

दरअसल, रश्मिका मंदाना ने एक मैगजीन को इंटरव्यू दिया है, जिसमें अभिनेत्री ने फिल्म से जुड़ी कई बातें बताई हैं। इस दौरान रश्मिका ने रणबीर कपूर की भी खूब तारीफ की है लेकिन उन्होंने उनकी एक हरकत के बारे में भी बताया, जिसे वह पसंद नहीं करती हैं। रश्मिका ने कहा, ‘रणबीर कपूर बहुत प्यार हैं। मैं उनके साथ काम करने से पहले बेचैन थीं। लेकिन जब मैं उनसे पहली बार मिली तो सिर्फ पांच मिनट में मैं काफी कंफर्टेबल हो गई। हमारे लुक टेस्ट के दौरान ही सबकुछ काफी सामान्य हो गया। हम दोनों एक-दूसरे के साथ सहज हो गए थे।’


रणबीर कपूर की उस आदत को याद करते हुए रश्मिका मंदाना ने कह, ‘जब मैं शूटिंग के बारे में सोचती हूं तो लगता कि मैं रणबीर और संदीप के साथ कितनी आरामी से काम कर रही हूं। पूरी इंडस्ट्री में रणबीर कपूर एक ऐसे शख्स हैं, जो मुझे मैम कहते हैं। मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है।’

फिल्म की बात करें तो इस क्राइम ड्रामा का निर्देशन ‘कबीर सिंह’ फेम संदीप रेड्डी वांगा कर रहे हैं। फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी, जिसका निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है। रणबीर और रश्मिका के अलावा इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी हैं। इसके अलावा, रणबीर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। फिल्म 9 सितंबर को रिलीज हो रही है, जिसमें अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Share:

Next Post

महू में थे भाजपा के सर्वाधिक बागी, मंत्री को समझाने जाना पड़ा

Sat Jun 11 , 2022
मंत्री सिलावट और जिलाध्यक्ष सोनकर ने भी अपने समर्थकों को बिठाया इंदौर।   कल जनपद (District) और जिला पंचायतों (District Panchayats) में नाम वापसी की आखरी तारीख थी, लेकिन कई बागियों (Rebels) के नाम भरने के चक्कर में भाजपा (BJP) के समीकरण गड़बड़ा रहे थे। महू (Mhow) में सर्वाधिक बागी थे तो वहां मंत्री उषा ठाकुर […]