बड़ी खबर

खुद को भारत रत्न दिए जाने की मांग पर रतन टाटा ने कह डाली ये बात

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीते कुछ दिन से टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न दिए जाने की मांग की जा रही है। ट्विटर पर इस अभियान के लिए #BharatRatnaForRatanTata हैशटैग भी चलाया जा रहा है। अब खुद रतन टाटा ने इसपर जवाब दिया है। उन्होंने लोगों से कैंपेन को बंद करने की मांग करते हुए कहा है कि वह एक भारतीय होने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

रतन टाटा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, ‘मैं सोशल मीडिया पर मुझे भारत रत्न देने की मांग करने वाले लोगों की भावनाओं का सम्मान करता हूं लेकिन मेरा विनम्र निवेदन है कि इस तरह के कैंपेन बंद कर दिए जाएं। मैं खुद को भारतीय होने और भारत के विकास और समृद्धि में योगदान देने के लिए भाग्यशाली मानता हूं।’ ट्विटर पर रतन टाटा को भारत रत्न देने की मांग की जा रही है। कई यूज़र्स यह लिख रहे हैं कि वह भारत के असली रत्न हैं। इसलिए उन्हें यह सर्वोच्च सम्मान मिलना चाहिए।

Share:

Next Post

भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मरीज, जानें क्‍या है इसके पीछे कारण

Sat Feb 6 , 2021
नई दिल्ली। बीते साल 16 सितंबर को एक दिन के भीतर देश में कोरोना के 97,894 नए मामले (Daily Covid Cases) सामने आए थे. करीब एक साल से कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे भारत के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. लेकिन बीती 2 फरवरी को देश में कोरोना के सिर्फ […]