देश

Ratan Tata का Plane का इंजन जब हवा में बंद हो गया


नई दिल्‍ली । रतन टाटा (Ratan Tata) के बारे में अब तक कई किस्‍से सामने आ चुके हैं, उनमें फिर अहम रही हो एक तस्वीर जो तेजी के साथ वायरल हुई थी, जिसमें वो अपने एक कर्मचारी का हालचाल पहुंचने उनके घर गए थे। इसी तरह के कई और किस्‍से उनसे जुड़े हुए हैं, वास्‍तव में वे बेहद सरल जीवन जीते हैं, पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो 17 साल की उम्र वाले रतन टाटा साहब की एक बहादुरी से भरा किस्सा।



दरअसल, रतन टाटा बहुत कम उम्र से ही प्लेन उड़ा रहे हैं। महज 17 साल की उम्र में ही एक प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करवाई थी। हुआ ये था कि इस प्लेन का इंजन उड़ान के दौरान ही काम करना बंद कर गया था। पर रतन टाटा ने वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर पा रहा था। उन्होंने इस प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करवा दी थी।

यह भी उनके परिवार के लिए गौरव की बात रही है कि देश में पहली एयरलाइन्स की स्थापना जेआरडी टाटा (JRD Tata) ने ही की थी। पहली बार कराची से बंबई तक हवाई जहाज उड़ाया था। ये सन् 1932 की बात है । उन्होंने टाटा एयरलाइन्स (Tata Airlines) की शुरुआत की थी, बाद में जिसका नाम एयर इंडिया (Air India) हो गया था। रतन टाटा सिर्फ सामान्य विमान ही नहीं उड़ाते। बल्कि वो F-16 जैसे फाइटर जेट भी उड़ा चुके हैं। वो देश के पहले ऐसे उद्योगपति हैं जिन्हें वॉर प्लेन उड़ाने का मौका मिला है।

Share:

Next Post

इंदौर के जीजा-साले सडक़ हादसे का शिकार एक की दर्दनाक मौत

Sun Feb 7 , 2021
इंदौर। हाईवे पर बाइक सवार जीजा-साले सडक़ हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों को जिस वाहन ने चपेट में लिया है, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। मिली जानकारी के अनुसार ईश्वर पिता मोहनलाल निवासी नेमावर रोड उमरिया खुर्द अपने साले गब्बू के साथ निमाड़ क्षेत्र में खेत पर गए […]