देश व्‍यापार

आरबीआई ने फाइनेंस की 2 कंपनियों पर लगाए थे प्रतिबंध, अब 12 अप्रैल से करेगा स्पेशल ऑडिट

नई दिल्‍ली (New Delhi) । IIFL फाइनेंस लिमिटेड और JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (JMFPL) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल, केंद्रीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नियामक उल्लंघनों की जांच के लिए IIFL फाइनेंस लिमिटेड और JM फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स लिमिटेड (JMFPL) का एक स्पेशल ऑडिट शुरू करेगा। यह स्पेशल ऑडिट आगामी 12 अप्रैल से किया जाएगा। बता दें कि IIFL फाइनेंस को गोल्ड लोन देने से रोक दिया गया है। वहीं JMFPL की बात करें तो शेयरों या डिबेंचर के फाइनेंसिंग पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों कंपनियों पर प्रतिबंध लगाते समय आरबीआई ने कहा था कि एक स्पेशल ऑडिट पूरा होने और कमियों को दूर करने के बाद ही प्रतिबंधों की समीक्षा की जाएगी।

ई-टेंडर जारी
आरबीआई ने इन दोनों कंपनियों का स्पेशल ऑडिट करने के लिए एक ई-टेंडर जारी किया है। जिन ऑडिट फर्म को स्पेशल ऑर्डिट में रुचि है, वो आवेदन कर सकते हैं। अहम बात है कि फॉरेंसिक ऑडिट के लिए सेबी की ऑडिट फर्म टेंडर प्रक्रिया में भाग ले सकती हैं। आरबीआई की वेबसाइट के मुताबिक ऑडिट के लिए चयनित फर्मों को 12 अप्रैल, 2024 को काम सौंपा जाएगा।


IIFL फाइनेंस पर कब हुई कार्रवाई
बता दें कि 4 मार्च, 2024 को केंद्रीय रिजर्व बैंक ने तत्काल प्रभाव से ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए IIFL फाइनेंस को नए गोल्ड लोन स्वीकृत करने और वितरित करने से रोक दिया था। 31 दिसंबर, 2023 तक IIFL फाइनेंस ग्रुप की मैनजमेंट के तहत कुल समेकित संपत्ति (एयूएम) में गोल्ड लोन का हिस्सा 32 प्रतिशत (24,692 करोड़ रुपये) और IIFL फाइनेंस के स्टैंडअलोन एयूएम का 79 प्रतिशत था। 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में गोल्ड लोन ब्रांच हैं, जिनमें लगभग 15,000 कर्मचारी हैं।

जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के लिए 5 मार्च, 2024 को आरबीआई ने इसे तत्काल प्रभाव से शेयरों और डिबेंचर के खिलाफ किसी भी प्रकार का फाइनेंस प्रोवाइडर करने से रोक दिया, जिसमें आईपीओ के खिलाफ ऋण की मंजूरी और वितरण भी शामिल था।

Share:

Next Post

ऋषभ पंत संग शादी करेंगी उर्वशी रौतेला? सवाल सुनकर ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन

Sun Mar 24 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela)अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ (personal life)को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। क्रिकेटर ऋषभ पंत (Cricketer Rishabh Pant)के साथ उनका नाम जुड़ता रहा है। फैन्स भी दोनों के खूब मजे लेते हैं। जब ऋषभ का एक्सीडेंट हुआ था वह और उनकी मां अस्पताल मिलने भी पहुंची थीं। […]