व्‍यापार

आरबीआई ने मुरली रामकृष्णन को साउथ इंडियन बैंक का एमडी और सीईओ बनने को दी मंजूरी

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुरली रामाकृष्णन को निजी क्षेत्र के बैंक, साउथ इंडियन बैंक का प्रबंध निदेशक (एमडी) और सीईओ बनाने को लेकर अपनी मंजूरी दे दी है। साउथ इंडियन बैंक ने गुरुवार को ये जानकारी दी।

देश के दक्षिणी राज्य केरल स्थित साउथ इंडियन बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि मुरली रामकृष्णन की नियुक्ति एक अक्टूबर से प्रभावी होगी। रामकृष्णन 30 मई, 2020 को आईसीआईसीआई बैंक से वरिष्ठ महाप्रबंधक (रणनीतिक परियोजना समूह) के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे। वे एक जुलाई 2020 को साउथ इंडियन बैंक के सलाहकार बने।

साउथ इंडियन बैंक ने बताया कि आरबीआई ने एक अक्टूबर, 2020 से तीन साल के लिए बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में मुरली रामाकृष्णन की नियुक्ति को मंजूरी दी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चीन ने कहा पंगा लेकर भारी कीमत चुकाएगा भारत, अपने मुखपत्र से दी चेतावनी....

Thu Sep 3 , 2020
भारत-चीन के बीच चल रहे विवाद के बीच जहां भारत ने चीन के 118 ऐप्स पर बैन लगाया है तो वहीँ अब बौखलाए चीन ने भारत को जवाब दिया है। चीनी सरकार के अखबार ग्लोबल टाइम्स (Global Times) ने इस विवाद को लेकर एक लेख छापा है। इस लेख में कहा गया है कि भारत […]