देश व्‍यापार

₹2,000 के नोट पर आरबीआई का बड़ा अपडेट, अभी मार्केट में हैं ₹8,202 करोड़ मूल्य के नोट

नई दिल्‍ली (New Delhi)। दो हजार के नोट पर आरबीआई (RBI)का नया अपडेट (new update)आया है। भारतीय रिजर्व बैंक(reserve Bank of India) यानी आरबीआई ने कहा है कि 2,000 रुपये के लगभग 97.69 प्रतिशत बैंक नोट बैंकिंग प्रणाली(bank note banking system) में वापस आ गए हैं। अभी भी 8,202 करोड़ रुपये मूल्य के 2000 नोट जनता के पास हैं। बता दें जब 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की गई थी तब 19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर प्रचलन में 2,000 रुपये के बैंक नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। मार्च में यह घटकर 8,202 करोड़ रुपये का रह गया है।

19 मई, 2023 को आरबीआई ने 2,000 के नोटों को प्रचलन से वापस लेने की घोषणा की थी। आरबीआई ने कहा है, ” अब 19 मई, 2023 तक प्रचलन में 2000 रुपये के 97.69 प्रतिशत नोट वापस आ गए हैं। 2,000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा यानी लीगल टेंडर बने रहेंगे।”


2000 के नोट को शुरू में 30 सितंबर, 2023 तक बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था। बाद में डेडलाइन बढ़ाकर 7 अक्टूबर, 2023 कर दी गई थी। 7 अक्टूबर, 2023 के बाद नोट को बैंक शाखाओं में जमा और बदलने की सुविधा बंद कर दी गई। 8 अक्टूबर, 2023 से आरबीआई के 19 कार्यालयों में मुद्रा का आदान-प्रदान करने या उनके बैंक खातों में जमा करने का विकल्प प्रदान दिया गया है।

आरबीआई ने कहा है कि देश भर के 19 आरबीआई कार्यालयों में 2,000 रुपये के बैंक नोट जमा या बदल सकते हैं। लोग किसी भी डाकघर से आरबीआई के किसी भी जारी कार्यालय में इंडिया पोस्ट के माध्यम से 2,000 रुपये के बैंक नोट भेज सकते हैं।

यहां बदल सकते हैं नोट

नोट जमा या बदलने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।

Share:

Next Post

प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में इंदौर कांग्रेस ने घंटी बजाओ पोल खोलो अभियान शुरू किया

Tue Apr 2 , 2024
इंदौर। इंदौर शहर (Indore City) कांग्रेस कमेटी (congress committee) के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) एवं प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला (Johar Manpurwala) ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज गांधी भवन कांग्रेस कार्यालय (congress office) पर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होने पर घंटी बजाओ पोल […]