इंदौर। कल ऐन वक्त पर देर रात रियल इस्टेट से जुड़ी कानक्लेव को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। यह कानक्लेव कल 16 मई को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होना था मगर मेट्रो ट्रेन का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा करने के अलावा 20 मई को इंदौर में केबिनेट मीटिंग भी है, जिसके चलते इंदौर-भोपाल के आला अधिकारी भी इन बड़े आयोजनों में व्यस्त हैं। लिहाजा अब कानक्लेव का आयोजन बड़े स्तर पर 10 दिनों बाद किया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने भी कानक्लेव को स्थगित करने के निर्णय की पुष्टि करते हुए बताया कि अब इसे और भी बेहत तरीके से आयोजित किया जाएगा और बड़े शहरों के रियल इस्टेट से जुड़े बिल्डरों-डेवलपरों को आमंत्रित किया जा रहा है। वहीं इंदौर और आसपास के भी डेवलपर मौजूद रहेंगे। वहीं प्राधिकरण, हाउसिंग बोर्ड स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्टों को भी इसमें शोकेज किया जाएगा।
कल देर रात तक मंत्री विजय शाह का एपिसोड चलता रहा और दूसरी तरफ मुख्यमंत्री निवेशकों से चर्चा करने बेंगलुरु गए थे और वहां से देर रात भोपाल लौटे और फिर पार्टी पदाधिकारियों के साथ विजय शाह के मामले में हुई बैठक में मौजूद रहे। दूसरी तरफ अचानक इंदौर मेट्रो के लोकार्पण का कार्यक्रम भी तय हो गया, जिसमें अब 20 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इंदौर मेट्रो का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। अब उसकी भी तैयारी स्थानीय प्रशासन से लेकर शासन को करना पड़ेगी, क्योंकि मुख्यमंत्री भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।
क्योंकि 20 मई को ही राजवाड़ा में केबिनेट मीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें पूरा मोहन सरकार का मंत्रिमंडल तो मौजूद रहेगा ही, वहीं मुख्य सचिव से लेकर सारे भोपाल के आला अधिकारी भी इंदौर आएंगे। लगभग 6 किलोमीटर का जो मेट्रो का प्रायोरिटी कॉरिडोर गांधी नगर स्टेशन से लेकर टीसीएस के स्टेशन 3 तक तैयार किया गया है उस पर मेट्रो का व्यवसायिक संचालन शुरू किया जाना है। यानी शहर की जनता भी 20 अथवा 21 मई से मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
सुबह 8 से रात 8 बजे तक मेट्रो का संचालन होगा। कुछ समय पूर्व ही प्रधानमंत्री को इसका लोकार्पण करने का न्यौता भेजा गया था और अब वर्चुअली शुभारंभ की मंजूरी मिली है। हालांकि अभी मेट्रो कॉर्पोरेशन के पास अधिकृत रूप से इसकी सूचना और कार्यक्रम के समय की जानकारी नहीं पहुंची है। दूसरी तरफ 16 मई यानी कल रीजनल ग्रोथ कॉनक्लेव का आयोजन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को मौजूद रहना था और उसके साथ भोपाल के सभी आला अधिकारी इंदौर आते। कल दिनभर निगम, प्रशासन के अधिकारियों ने इस समिट की तैयारियों को अंतिम रूप देने के प्रयास किए और देर रात पता चला कि अब यह कॉनक्लेव फिलहाल स्थगित करते हुए आगे बढ़ा दी है। इस संबंध में प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने आज सुबह बताया कि अब इसका आयोजन बड़े स्तर पर जल्द ही किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved