टेक्‍नोलॉजी

इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने का यह है कारण, जानिए क्‍या कहती है जांच रिपोर्ट

नई दिल्‍ली । इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicle) में आग (fire) लगने की वजह अब सामने आ गई है. आग की घटनाओं पर गंभीर रुख अपनाते हुए सरकार ने एक जांच शुरू की थी और अब इसकी शुरुआती रिपोर्ट में आग लगने के कारणों का खुलासा किया गया है.


बैटरी सेल का फॉल्टी होना बड़ी वजह
सरकार की शुरुआती जांच में इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) में आग लगने की वजह बैटरी सेल और मॉड्यूल्स का फॉल्टी होना बताई गई है. सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि सरकार ने 3 कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की घटना को लेकर जांच शुरू की थी. इसमें Ola Electric और Okinawa शामिल हैं.

Ola और Okinawa में मिली ये गड़बड़ी
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Ola Scooter में आग लगने की वजह बैटरी सेल और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम में गड़बड़ी होना है. जबकि Okinawa के मामले में बैटरी सेल और बैटरी मॉड्यूल्स से जुड़ी खामी पाई गई. वहीं Pure EV के स्कूटर में आग लगने का कारण बैटरी केसिंग सही नहीं होना बताया गया है.

अगले दो हफ्ते में आएगी फाइनल रिपोर्ट
खबर में दावा किया गया है कि जांच की फाइनल रिपोर्ट अगले दो हफ्ते में आएगी. सरकार ने आगे की जांच के लिए तीनों कंपनियों के बैटरी सेल के सैंपल लिए हैं. हालांकि इस बीच Ola Electric ने दावा किया है कि उसके केवल एक स्कूटर में थर्मल से जुड़ी दिक्कत देखी गई है. जबकि कंपनी के बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम में कोई खामी नहीं है.

हाल के दिनों में देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग की कई घटनाएं सामने आईं. इसमें 3 लोगों की जान भी चली गई. बाद में Okinawa और Ola ने बड़ी संख्या में अपने स्कूटर रिकॉल भी किए.

Share:

Next Post

UP : ताजमहल के 22 बंद कमरे खुलवाने की मांग, ASI जांच के लिए कोर्ट में याचिका दायर

Mon May 9 , 2022
लखनऊ । यूपी (UP) के लखनऊ (Lucknow) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच में ये याचिका दायर की गई है कि ताजमहल (Taj Mahal) के बंद 22 कमरों को खुलवाकर एएसआई (ASI) से जांच करवाई जाए। याचिका में कहा गया है कि फैक्ट […]