भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

वाहन पार्क करने को लेकर बलवा, सीआईएसफ जवान को धुना, बहन को छेड़ा

  • पेट्रोल टैंक मालिक व साथियों ने दिया वारदात को अंजाम

भोपाल। पुष्पा नगर में बीती रात एक सीआईएसफएफ जवान ने पेट्रोल टैंक के पास अपने वाहन को पार्क किया और शादी समारोह में चला गया। जिसके बाद में किसी ने उसके वाहन की हवा निकाल दी। गाड़ी पंगचर देख उसने टैंक के कर्मचारियों से बात-चीत की तो उन्होंने बदसलूकी कर दी। इस बीच टैंक का मालिक व साथी भी आ गए। जवान और मालिक के बीच में बहसबाजी होने लगी। तभी पंप संचालक व साथियों ने सीआईएसएफ जवान को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। बचाव में उसकी बहन,भाई व पत्नी आई तो उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान भीड़ का फायदा उठाकर किसी ने फरियादी की बहन के साथ में छेडख़ानी कर दी। वादरात के बाद आरोपी फरार हो गए। बाद में फरियादी के साथी व रिशतेदारों ने टैंक को घेरा,भीड़ को काबू पाने के लिए तीन थानों की पुलिस मौके पर बुलानी पड़ी।
पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय विकास मिश्रा (बदला हुआ नाम)कृष्ण कॉलोनी द्वारका नगर में रहते हैं। बीती रात एक शादी समारोह में शामिल होने पुष्पा नगर ऐशबाग में स्थित पेट्रोल पंप के सामने शादी हॉल में गए थे। उन्होंने अपनी गाड़ी को पेट्रोल टैंक परिसर के पास खड़ा कर दिया था। जब वह वापस लौटे तो देखा की उनकी गाड़ी के दोनों टायर पंक्चर थे। उन्होंने विरोध करते हुए गाड़ी के संबंध में पंप कर्मचारियों से पूूछताछ की। उन्होंने फरियादी से बहस शुरु कर दी। जिससे गुस्साया पंप का मालिक मो.इमरान साथी रेहान गोल्डन, इकरान व तीन चार अन्य आए। सभी ने मिलकर विकास से बहस की। इसके बाद में उनके साथ में मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी बहन, भाई व पत्नी भी साथ थे। सभी ने बीच बचाव का प्रयास किया तो आरोपियों ने पत्नी,बहन और भाई के साथ भी मारपीट की। सिर में डंडा मारकर विकास को गंभीर जख्मी कर दिया। इसके बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए।

बहन के साथ की अश्लीलता
आरोपियों ने भीड़ का फायदा उठाते हुए विकास की बहन के साथ अश्लील हरकतें की। दोनों महिलाओं को लात घूसों से जमकर धुना। जिसकी जानकारी शादी समारोह में शामिल विकास के अन्य रिशतेदारों को मिलते ही उन्होंने टैंक को घेरने का प्रयास किया। आनन-फानन में वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर बजरिया,जहांगीराबाद और ऐशबाग पुलिस पहुंची और भीड़ को काबू किया। देर रात तक यहां तनाव के हालात बने रहे। पुलिस ने विकास की शिकायत पर बलवा मारपीट व बहन के साथ छेडख़ानी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Share:

Next Post

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शेन डाउरिच और केमर रोच

Tue Dec 8 , 2020
सेंट जॉन। विकेटकीपर शेन डाउरिच और तेज गेंदबाज केमर रोच न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने उक्त जानकारी दी। दोनों खिलाड़ी अब स्वदेश लौटेंगे। रोच के पिता का निधन हो गया है, जबकि डाउरिच ने निजी कारणों से दूसरे टेस्ट से हटने का फैसला किया है। बोर्ड […]