खेल

मैदान पर उतरने से पहले ही Rohit Sharma के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, धोनी-द्रविड़ की लिस्ट में बनाई जगह

नई दिल्ली: भारत (India) का विश्व कप (world Cup) 2023 में पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैदान पर उतरने से पहले ही एक खास रिकॉर्ड (record) अपने नाम कर लिया. रोहित भारत के लिए विश्व कप में कप्तानी करने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) जैसे दिग्गज कप्तानों (captains) को पीछे छोड़ दिया है.

रोहित की उम्र 36 साल के पार पहुंच गई है. पहले भारत के लिए विश्व कप में सबसे ज्यादा उम्र के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे. अजहर विश्व कप 1999 में 36 साल और 124 दिन की उम्र के थे. रोहित 36 साल और 161 दिन की उम्र के हैं. इस मामले में राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं. द्रविड़ 2007 में 34 साल और 71 दिन की उम्र के थे. महेंद्र सिंह धोनी पांचवें नंबर पर हैं. धोनी 2015 विश्व कप में 33 साल और 262 दिन की उम्र के थे.


रोहित का अब तक का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 251 वनडे मैचों में खबर लिखने तक 10112 रन बनाए हैं. रोहित का सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 264 रन रहा है. वे 30 शतक और 52 अर्धशतक लगा चुके हैं. रोहित ने वनडे की 38 पारियों में गेंदबाजी भी की है. उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं. रोहित टीम इंडिया के लिए 52 टेस्ट और 148 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं.

बता दें कि विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इसे न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया था. वहीं दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया. पाक ने इस मैच को 81 रनों से जीता था. भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है.

विश्व कप मैच में भारत के लिए सबसे उम्रदराज कप्तान –

  • 36 वर्ष 161 दिन – रोहित शर्मा (2023)
  • 36 वर्ष 124 दिन – एम अज़हरुद्दीन (1999)
  • 34 वर्ष 71 दिन – राहुल द्रविड़ (2007)
  • 34 वर्ष 56 दिन – एस वेंकटराघवन (1979)
  • 33 वर्ष 262 दिन – एमएस धोनी (2015)
Share:

Next Post

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के CM चेहरे पर रणदीप सुरजेवाला का बड़ा बयान, बताया सरकार बनने पर कौन होगा मुख्यमंत्री

Sun Oct 8 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बेहद कम समय बचा है. इसी बीच कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मध्य प्रदेश में पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने पीसीसी चीफ कमलनाथ के नाम का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि जो पार्टी की प्रदेश […]