बड़ी खबर

7 साल पहले की भर्ती, अब हुआ एक्शन; उत्तराखंड में एक साथ 20 दारोगा सस्पेंड

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है. साल 2015 पुलिस दारोगा भर्ती परीक्षा के मामले में 20 संदिग्ध दारोगों पर एक्शन हुआ है. 20 दारोगा जांच पूरी होने तक सस्पेंड रहेंगे. इस मामले की जांच विजलेंस कर रही है. पंत नगर यूनिवर्सिटी ने दारोगा भर्ती परीक्षा करवाई थी. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर डॉ. वी मुरुगेशन ने बताया कि 2015 के सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले की जांच विजिलेंस को दी गई थी.


विजिलेंस ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट दी है. शुरुआती रिपोर्ट में यह सामने आया है कि 20 इंस्पेक्टर ऐसे हैं, जिन्होंने धोखाधड़ी और नकल नेटवर्क के साथ मिलकर यह परीक्षा उत्तीर्ण की थी. इस मामले में संबंधित जिलों के पुलिस कप्तानों को इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करने के निर्देश भेजे गए हैं.

Share:

Next Post

Australian Open: सानिया का आखिरी ग्रैंड स्लैम, जानें कौन होगा पार्टनर, क्या है शेड्यूल?

Mon Jan 16 , 2023
नई दिल्ली: सानिया मिर्जा अपने करियर के आखिरी ग्रैंड स्लैम के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 उनके करियर का आखिरी ग्रैंड स्लैम होगा. साल का पहला ग्रैंड स्लैम शुरू हो चुका है, मगर भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया कोर्ट पर कब उतरेंगी, ये सवाल काफी चर्चा में है. पूरा देश […]