टेक्‍नोलॉजी

Redmi Note 10 Pro स्‍मार्टफोन इस दिन होगा लांच, कीमत हूई लीक

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Xiaomi अपनी लेटेस्‍ट व नयी Redmi Note 10 सीरीज़ को शानदार व दमदार फीचर्स के साथ ग्लोबली 4 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल होंगे, वो होंगे Redmi Note 10, Redmi Note 10 Pro और Redmi Note 10 Pro Max। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। वहीं लेटेस्ट लीक में Redmi Note 10 Pro की कीमत सामने आई है। इसी टिप्सटर ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि रेडमी नोट 10 स्मार्टफोन फुल एचचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा और इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद होगा।


Redmi Note 10 Pro संभावित कीमत
टिप्सटर अभिषेक यादव ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी दी है कि Redmi Note 10 Pro के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ग्लोबल मार्केट में $279 (लगभग 20,465 रुपये) होगी। इसी टिप्सटर ने कुछ दिनों पहले एक तस्वीर ट्वीट की थी, जिसमें कथित रूप से Redmi Note 10 का रिटेल बॉक्स देखा जा सकता है। इस रिटेल बॉक्स पर साफ देखा जा सकता है कि Redmi Note 10 स्मार्टफोन फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।

हाल ही में Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी थी कि रेडमी नोट 10 सीरीज़ में 5 मेगापिक्सल का सुपर-मैक्रो लेंस और 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। Redmi India ने भी पिछले दिनों ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी थी कि रेडमी नोट 10 सीरीज़ में इस साल का सबसे बेस्ट मिड-प्रीमियम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जाएगा। खबरों की मानें, तो यह स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर हो सकता है, जिसे कंपनी मिड-प्रीमियम कह सकती है।

Redmi Note 10 series संभावित फीचर्स (expected FEATURES)
Redmi Note 10 मॉडल 6 जीबी रैम और 64 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज वेरिएंट (Onboard storage variants) के साथ आ सकता है, जबकि Redmi Note 10 Pro में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी मिल सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12 पर काम करेंगे। इसमें 4जी व 5जी कनेक्टिविटी विकल्प मिल सकते हैं। रेडमी नोट 10 प्रो में 5,050 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।

Redmi Note 10 Pro Max में 120 हर्ट्ज़ आईपीएस डिस्प्ले और क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad rear camera setup) दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। प्रो मैक्स वेरिएंट में 5,050 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। रेडमी नोट 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा और इसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलेगी।

Share:

Next Post

सर्दी-जुकाम की समस्‍या से छूटकारा दिलानें में बेहद असरदार है ये उपाय

Wed Mar 3 , 2021
इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव की वजह से हर कोई जुकाम-सर्दी (Cold ) से परेशान है। डॉक्टर्स की दवाइयां लेने के बाद भी कोई जुकाम (Cold ) में कोई फायदा नहीं हो रहा है तो आपको आयुर्वेदिक उपचार की जरुरत है। आज हम आपको  देसी नुस्खे बता रहे हैं जिससे आप आसानी से […]