बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश व्‍यापार

मप्र में 30 अप्रैल तक guideline rates पर ही होगी रजिस्ट्री : Chief Minister

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रदेश में आगामी 30 अप्रैल तक प्रचलित गाइडलाइन दरों (guideline rates) पर ही रजिस्ट्री होंगी, इस अवधि में कोई दर नहीं बढ़ाई जाएगी। अतः रजिस्ट्री कराने में जल्दबाजी न की जाए। यह बातें उन्होंने शुक्रवार शाम को मंत्रालय में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान और अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम एवं उपचार सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी ज़िले क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप की बैठकें कर जिलावार रणनीति बनाएँ। हमें हर हालत में कोरोना का संक्रमण रोकना है और जिन जिलों में संक्रमण नहीं है या कम है वहाँ संक्रमण नहीं फैलने देना है। विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर तथा सौंसर में भी रविवार को लॉक डाउन रहेगा।

एक सप्ताह में दोगुने हुए प्रकरण
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में गत एक सप्ताह में कोरोना के प्रकरण दोगुने हो गए हैं। एक्टिव प्रकरण 11 हजार 168 हैं। कोरोना की गत एक सप्ताह की औसत पॉजिटिविटी दर 6.3 प्रतिशत है, जो देश की साप्ताहिक औसत दर 4.6 से अधिक है।

इंदौर में सबसे ज़्यादा 612 प्रकरण
कोरोना की जिलेवार समीक्षा में बताया गया कि सर्वाधिक नए प्रकरण इंदौर में 612 हैं। भोपाल में 425, जबलपुर में 156, उज्जैन में 83, रतलाम में 65, ग्वालियर में 63, खरगोन में 60, बैतूल में 54, सागर में 44, बड़वानी में 37, छिंदवाड़ा में 35, नरसिंहपुर 33, शहडोल में 27, बालाघाट में 26 और शाजापुर में 22 नए प्रकरण हैं। शेष ज़िलों में 20 से कम प्रकरण हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आईसीएआई का  सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड बोर्ड निभाएगा व्‍यापक भूमिका: Jambusaria

Sat Mar 27 , 2021
नई दिल्‍ली। द् इंस्‍टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) का  सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड बोर्ड (The Institute of Chartered Accountants (ICAI) Sustainability Reporting Standards Board) सेबी के साथ मिलकर एक व्‍यापक भूमिका निभाने की तैयारी में है। ये बात आईसीएआई के नवर्निवाचित अध्यक्ष निहार एन जंबूसरिया (ICAI’s newly elected president Nihar N. Jambusaria) ने एक प्रेस कांफ्रेंस […]