खेल

IPL: Delhi Capitals ने प्रीमियम नाचोस ब्रांड Cornitos के साथ किया करार

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण (Delhi Capitals upcoming edition of Indian Premier League (IPL)) के लिए टीम के आधिकारिक साझेदार के रूप में प्रीमियम नाचोस ब्रांड कॉर्नीटोस ( premium Nachos brand Cornitos) के साथ करार किया है। करार के तहत कॉर्नीटोस का “लोगो” टीम के आधिकारिक मैच और प्रशिक्षण जर्सी पर लगाया जाएगा।

कॉर्निटोस के प्रबंध निदेशक, विक्रम अग्रवाल ने इस करार पर बात करते हुए कहा, “हम आईपीएल के आगामी सत्र में दिल्ली कैपिटल्स के एसोसिएट प्रायोजक के रूप में साझेदार हैं। हम टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के लिए अपने नए इकॉनोमी पैक लॉन्च कर रहे हैं और भारत के लिए आईपीएल हमारे लिए सही मंच होगा। यह आईपीएल में हमारी पहली पारी है और हम पिछले साल के फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स के साथ एक सफल साझेदारी के लिए आश्वस्त हैं।”

इस करार पर दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ विनोद बिष्ट ने कहा,”हम इस सीजन में अपने आधिकारिक स्नैक पार्टनर के रूप में कॉर्नीटोस का स्वागत करते हैं। पीढ़ियों से चली आ रही कंपनी की गतिशीलता, महत्वाकांक्षा और लोकप्रियता हमारी टीम के लिए एकदम सही है। हम उनके साथ फलदायी साझेदारी की आशा करते हैं।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में 30 अप्रैल तक guideline rates पर ही होगी रजिस्ट्री : Chief Minister

Sat Mar 27 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि प्रदेश में आगामी 30 अप्रैल तक प्रचलित गाइडलाइन दरों (guideline rates) पर ही रजिस्ट्री होंगी, इस अवधि में कोई दर नहीं बढ़ाई जाएगी। अतः रजिस्ट्री कराने में जल्दबाजी न की जाए। यह बातें उन्होंने शुक्रवार शाम को मंत्रालय में कोरोना की स्थिति […]