बड़ी खबर व्‍यापार

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने छुआ पहली बार 2000 रुपए का स्‍तर

मुंबई । रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने पहली बार बुधवार को 2000 रुपए का आंकड़ा छुआ है। 10 बजे के आसपास बीएसई पर आरआईएल का शेयर 18.35 रुपए या 0.90 प्रतिशत तेजी के साथ 1990.20 रुपए पर कारोबार कर रहा था। बुधवार को शुरुआती कारोबार में इसने पहली बार 2000 रुपए का स्‍तर छुआ। मंगलवार को आरआईएल का शेयर 1971.85 रुपए पर बंद हुआ था।

वर्तमान में ताजा शेयर भाव पर कंपनी का बाजार मूल्‍याकंन भी बढ़कर 1,348,235.30 करोड़ रुपए हो गया है। बुधवार को कंपनी के शेयर का उच्‍चतम व निम्‍नतम स्‍तर 2000 से 1960 रुपए के बीच है। जबकि लॉकडाउन से पहले 23 मार्च को बीएसई पर आरआईएल का शेयर का भाव 875.9 रुपए था, जो बुधवार को बढ़कर 2000 रुपए के स्‍तर तक पहुंच गया। डॉलर में कंपनी का बाजार मूल्‍याकंन 170 अरब डॉलर हो गया है।

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स की एक बैठक 24 जुलाई को बुलाई गई है, जिसमें कंपनी के पहली तिमाही के वित्‍तीय नतीजों को 30 जुलाई को पेश करने की अनुमति ली जाएगी। इससे पहले 18 जुलाई को कंपनी ने कहा था कि चालू वित्‍त वर्ष की पहली तिमाही के लिए उसके वित्‍तीय नतीजे 24 जुलाई को पेश किए जा सकते हैं।

Share:

Next Post

कपिल सिब्बल ने प्रकाश जावडेकर से कहा- शब्दों से प्रदूषण न फैलाएं

Wed Jul 22 , 2020
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राहुल गांधी पर कड़ी टिप्पणी करने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपने कड़े शब्दों से प्रदूषण फैलाना बंद करें और ठीक से शासन करने पर ध्यान दें। सिब्बल ने कहा कि भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता लेकिन कड़े […]