बड़ी खबर व्‍यापार

Reliance Industries को पहली तिमाही में 12,273 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी (country’s largest company) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) (Reliance Industries Limited (RIL)) ने शुक्रवार को पहली तिमाही के वित्तीय नतीजों (first quarter financial results) का ऐलान कर दिया। कंपनी को वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 12,273 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।

हालांकि, आरआईएल (RIL) का ये मुनाफा एक साल पहले की तुलना में लगभग 7 फीसदी कम है। आरआईएल को जून, 2020 की पहली तिमाही में कंपनी को 13,233 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। इसी तरह इस तिमाही के दौरान कुल रेवेन्यू 1.44 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 58.2 फीसदी ज्यादा है।


आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वित्तीय नतीजे जारी होने के बाद कहा कि हम अपनी कंपनी के मजबूत ग्रोथ को लेकर खुश हैं। खासकर ऐसे वक्त में जब एक चुनौती भरे माहौल में ऐसा प्रदर्शन हुआ है। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर इस तिमाही के दौरान रही है।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के इन नतीजों का असर सोमवार को शेयर बाजार पर दिखेगा। क्योंकि, इसके शेयरों में आधा फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट आज कारोबार के दौरान रही। इससे पिछले वित्त वर्ष के मार्च तिमाही में कपनी का रिजल्ट शुक्रवार की शाम ही जारी किया गया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Madagascar: राष्ट्रपति की हत्या की योजना में 6 आरोपियों समेत एक फ्रांसीसी नागरिक गिरफ्तार

Sat Jul 24 , 2021
अंटानानारिवो। मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना(Andry Rajoelina) की हत्या की साजिश(Conspiracy to assassinate the President of Madagascar) में शामिल होने के संदेह में 6 लोगों को गिरफ्तार (6 accused arrested) कर लिया गया है, जिनमें से एक फ्रांसीसी नागरिक(French Citizen) भी शामिल है। हिंद महासागर द्वीप के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री ने बताया कि इन छह […]