व्‍यापार

Paytm Stock Price: पेटीएम निवेशकों को मिली राहत, शेयर का भाव बढ़कर 1752 रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पेटीएम के निवेशकों को आज बढ़ी राहत मिली है। दरअसल, बुरी तरह टूटने के बाद कंपनी के शेयरों में मंगलवार को शुरू हुआ बढ़त का दौर आज भी जारी रहा। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर बीएसई पर बुधवार को 1504 रुपये पर खुला।

दोपहर बाद 2.15 बजे यह 15.80 फीसदी की तेजी के साथ 1721.20 रुपये पर पहुंच गया। तेजी का सिलसिला यहीं नहीं थमा और बाजार बंद होने पर इसकी कीमत 1752.45 रुपये तक पहुंच गई। इससे पहले कारोबारी दिन मंगलवार को पेटीएम का शेयर 9.90 बढ़त के साथ 1494.95 रुपये पर बंद हुआ था। देश का सबसे बड़ा 18300 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली पेटीएम की लिस्टिंग नौ फीसदी गिरावट के साथ हुई थी।

लिस्ट होने के बाद पेटीएम के शेयरों में लगातार दो दिन बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। बीते हफ्ते गुरुवार को पेटीएम की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी और पहले ही दिन इसमें 27 फीसदी की गिरावट आई थी। इसके बाद सोमवार को हुए कारोबार में इसमें 17 फीसदी से अधिक की कमी आई और शेयर 1,360.30 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह दो दिन में यह 40 फीसदी गिरा था लेकिन उसके बाद इसमें 28 फीसदी उछाल आ चुकी है। इससे भारी नुकसान झेल रहे निवेशकों के चेहरे पर मुस्कान लौटी है।

Share:

Next Post

अब फतेहाबाद रेलवे स्टेशन का नाम चंद्रावतीगंज करने की मांग

Wed Nov 24 , 2021
इंदौर। रेलवे स्टेशनों (railway stations) के नाम बदलने को लेकर अब उज्जैन सांसद (ujjain MP) ने रेलमंत्री से फतेहाबाद रेलवे स्टेशन (fatehbad railway station) का नाम बदलकर चंद्रावतीगंज (chadravatiganj) करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के साथ-साथ यहां उर्दू में स्टेशन का नाम नहीं लिखा जाना चाहिए। पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]