बड़ी खबर

’10 साल पहले रिमोट कंट्रोल वाली सरकार…’ महाराष्ट्र में PM मोदी का कांग्रेस पर हमला

मुंबई: लोकसभा चुनाव 2024 में दो चरण का मतदान हो चुका है. अब तीसरे मतदान के लिए चुनाव प्रचार तेज हो गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के माढा में विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि बीते 10 साल में आपने जब से मुझे काम दिया है, मैंने अपने शरीर का कण-कण और समय का पल-पल आपकी सेवा में लगाया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा 10 साल पहले, जब रिमोट कंट्रोल वाली सरकार चलती थी, तब महाराष्ट्र के कद्दावर नेता कृषि मंत्री थे. जब यहां के कद्दावर नेता दिल्ली में राज करते थे, तब गन्ने का FRP करीब 200 रुपये था और आज मोदी के सेवाकाल में गन्ने का FRP करीब 350 रुपये है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज देश के लोग, महाराष्ट्र के लोग, मोदी सरकार के 10 साल और कांग्रेस सरकार के 60 साल में अंतर देख रहे हैं. कांग्रेस 60 वर्षों में जो नहीं कर पाई, आपके इस सेवक ने 10 साल में करके दिखाया है. महाराष्ट्र की जनता जब प्यार और आशीर्वाद देती है, तब कोई कसर नहीं छोड़ती. लेकिन जब कोई अपना वचन पूरा नहीं करता, तो महाराष्ट्र की जनता उसे भी याद रखती है और समय आने पर हिसाब भी करती है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि 15 साल पहले, एक बहुत बड़े नेता यहां चुनाव लड़ने आए थे. तब उन्होंने डूबते सूरज की शपथ लेकर कहा था कि यहां सूखे से प्रभावित क्षेत्रों तक पानी पहुचाएंगे।.लेकिन उन्होंने अपना वादा पूरा नहीं किया, अब उन्हें सजा देने का समय आ गया है. 2014 में सरकार बनने के बाद, मैंने पूरी शक्ति इन सिंचाई परियोजनाओं पर लगा दी. कांग्रेस की लटकाई 100 परियोजनाओं में से 63 हमने पूरी की हैं. हर खेत में, हर घर तक पानी पहुंचाना मेरे जीवन का बहुत बड़ा मिशन है.

पीएम मोदी ने आगे कहा कि विदर्भ हो, मराठवाड़ा हो… बूंद बूंद पानी के लिए तरसाने का ये पाप वर्षों से होता रहा है. कांग्रेस को देश ने 60 साल तक राज करने का मौका दिया. इन 60 वर्षों में दुनिया के अनेक देश पूरी तरह से बदल गए, लेकिन कांग्रेस किसानों के खेत तक पानी नहीं पहुंचा पाई. 2014 में करीब 100 सिंचाई परियोजनाएं ऐसी थीं, जो कई दशकों से लटकी पड़ी थीं, इसमें से 26 परियोजनाएं महाराष्ट्र से थीं। सोचिए, कितना बड़ा धोखा कांग्रेस ने महाराष्ट्र को दिया है.

Share:

Next Post

3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाऊंगा, महाराष्ट्र में सूखे का जिक्र कर कांग्रेस पर बरसे PM मोदी

Tue Apr 30 , 2024
माढा। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के तीसरे चरण से पहले नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज महाराष्ट्र (Maharashtra) के माढा (madha) में एक जनसभा (Public meeting) को संबोधित किया। पीएम मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस (Congress) के 60 साल और बीजेपी (BJP) सरकार के 10 सालों का जिक्र किया। उन्होंने कहा,”बीते 10 साल […]