टेक्‍नोलॉजी

India में आ रही Renault की नई इलेक्ट्रिक कार Renault Kwid Electric

नई दिल्ली। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नया साल यानि 2022 इलेक्ट्रिक कारों (electric cars) का होने वाला है, क्‍योंकि क से बढ़कर एक सस्ती से लेकर महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। इनमें टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किआ मोटर्स, ह्यूंदै, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज समेत कई अन्य बजट और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें पेश होंगी।  इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि रेनो भी जल्द ही भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार रेनो क्विड इलेक्ट्रिक (Renault Kwid Electric) लॉन्च कर सकती है, जिसका हाल ही में Dacia Spring EV नाम से ग्लोबल डेब्यू हुआ है।

सेफ्टी में अच्छा स्कोर नहीं
बीते अक्टूबर में रेनो क्विड इलेक्ट्रिक से पर्दा उठा और अब इस हफ्ते Euro NCAP में इसकी सेफ्टी रेटिंग चेक की गई, जिसमें इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को महज एक स्टार मिला। यहां बताना जरूरी है कि Dacia Spring दरअसल चीन में लॉन्च Renault City K-ZE का यूरोपियन वर्जन है। आने वाले दिनों में इसे भारत में Renault Kwid Electric के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रेनो ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जिस रफ्तार से भारत में नई-नई इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं और इनकी अच्छी बिक्री हो रही है, वैसे में रेनो भी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में यहां एंट्री कर सकती है।


जरा क्विड इलेक्ट्रिक की कीमत-खासियत देख लें
रेनो क्विड इलेक्ट्रिक के यूरोपियन वर्जन को Dacia Spring EV तो जर्मनी में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिनकी कीमत भारतीय करंसी में 10 लाख रुपये से कम (सब्सिडी के बाद) है। ऐसे में अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो ज्यादा संभावना है कि इसकी कीमत 10 लाख से कम होगी। फिलहाल आपको बता दें कि रेनो क्विड इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज पर 230 किलोमीटर से लेकर 305 किलोमीटर तक चल सकती और इसकी टॉप स्पीड 125 kmph की होगी। वहीं चार्जिंग की बात करें तो इसे डीसी फास्ट चार्जर से महज आधे घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा।

Share:

Next Post

special death anniversary: अपने सशक्त अभिनय के लिए मशहूर थीं Smita Patil

Mon Dec 13 , 2021
अस्सी के दशक की मशहूर अभिनेत्री स्मिता पाटिल (Smita Patil) अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अपने शानदार अभिनय से उन्होंने हर किसी का दिल जीता और रुपहले पर्दे पर अपने सशक्त अभिनय की अमिट छाप छोड़ी। स्मिता पाटिल (Smita Patil) ने महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। […]