इंदौर न्यूज़ (Indore News)

6 देशों के प्रतिनिधि इंदौर की सफाई व्यवस्था देखने घूमे शहर की गली-गली

इंदौर। आज सुबह फीजी, जांबिया और कई अन्य देशों के प्रतिनिधि आज नगर निगम(Nagar Nigam) के स्थानीय अधिकारियो (officers) के साथ न्याय नगर सहित कई अन्य क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने डोर टू डोर (door to door) कचरा कलेक्शन व्यवस्था भी देखी। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक अब तक देशभर के कई शहरों के प्रतिनिधि और महापौर सहित निगम अधिकारी स्वच्छता में नंबर वन रहे इन्दौर का दौरा करने आ चुके हैं।


कल शाम फीजी, जांबिया, ग्वाटेमाल, उरुग्वे सहित कई अन्य देशों के प्रतिनिधि कल आए और उन्होंने आज सुबह न्याय नगर, ट्रेंचिंग ग्राउंड से लेकर उसके आसपास के की इलाकों में  न केवल सफाई व्यवस्था देखी, बल्कि एनजीओ की टीम और निगम अधिकारियों से सफाई व्यवस्था का मामला समझा। उन्होंने कई हल्ला गाडिय़ों के ड्राइवरों से बातचीत की और पूछा कि वे दिनभर में कितने फेरे लगाते हैं और घरो में बैठे लोगो को कैसे मालूम पड़ता है कि कचरा लेने के लिए गाडिय़ां आ चुकी है। इस पर उन्हें विस्तारपूर्वक सारी जानकारी बताई गई।

Share:

Next Post

ईडी ऑफिस पर भाजपा दफ्तर का बोर्ड लगाने के पहले लगा पुलिस बल

Tue Jul 26 , 2022
सोनिया की पेशी को लेकर आज फिर विरोध करेंगे युवक कांग्रेसी दोपहर में युवक कांग्रेसी फिर पहुंचेंगे घेराव करने, पूरे प्रदेश में होगा प्रदर्शन की तैयारी इंदौर। आज एक बार फिर दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की ईडी दफ्तर ( ED Office) में पेशी है, इसको लेकर इंदौर […]