देश

रेस्क्यू कर 15 फीट गहराई से निकाले कुएं में दबे 3 श्रमिकों के शव

बाड़मेर । ग्राम पंचायत खारड़ा भारतसिंह के खारड़ा चारणान गांव में मनरेगा योजना से निर्माणाधीन टांका ढहने से दबे तीन लोगों के शव बीती रात रेस्क्यू कर निकाले गए।
खारड़ा चारणान में दलाराम दर्जी के खेत में टांका निर्माणाधीन था। मंगलवार शाम टांके के अंदर दलाराम (35) पुत्र चंपालाल दर्जी निवासी खारड़ा चारणान, पेमाराम (60) पुत्र शंकरलाल सोनी निवासी खारड़ा चारणान व अचलदान (35) पुत्र रूपदान बारहठ निवासी खारड़ा भारतसिंह सीमेंट का फर्मा बांध रहे थे। कुछ दिन ही पहले टांके को खोदा गया था। तीन दिन से सीमेंट का फर्मा बांधने का काम चल रहा था। 15 फीट गहरे टांके में 14 फीट तक फर्मा बांध दिया गया था और अंतिम फर्मा बांधा जा रहा था। इस दौरान मंगलवार देर शाम अचानक मिट्टी खिसकने से टांका ढह गया।

इस दौरान खेत मालिक दलाराम दर्जी समेत तीनों दब गए। आस-पास के ग्रामीणों ने तगारी व फावड़ों से रेत हटानी शुरू की। सूचना मिलने पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव सीएचसी बायतु में रखवाए गए है।

Share:

Next Post

शाहरुख ख़ान की बेटी को बुलाया काली बिल्ली और बदसूरत, ऐसा मिला जवाब

Wed Sep 30 , 2020
नई दिल्ली। सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान पॉप्युलर स्टार किड्स में से एक हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में सुहाना की फोटोज पर कुछ यूजर्स ने उनके कलर के लेकर भद्दे कमेंट्स किए। इस पर सुहाना ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने […]