बड़ी खबर

Research: ओमिक्रॉन का XBB.1.5 सब वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक

नई दिल्ली (New Delhi)। जापान के शोधार्थियों (Japanese researchers) ने एक अध्ययन में दावा किया है कि कोरोना (Corona) के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप का उप स्वरूप एक्सबीबी.1.5 (XBB.1.5) अत्यधिक संक्रामक (Highly Infectious) है। यह उप स्वरूप काफी तेजी से प्रसारित होने की क्षमता (fast transmission ability) रखता है।

शोधकर्ताओं के अनुसार, तीन साल बाद भी कोरोना वायरस का खौफ बना हुआ है। हालांकि, इसके खिलाफ अत्यधिक प्रभावी टीके मौजूद हैं। बावजूद इसके वायरस में आनुवंशिक बदलावों की निगरानी बेहद जरूरी है। द लैंसेट इंफेक्शन डिजीज जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के जरिये जापानी शोधकर्ताओं के नेतृत्व में एक टीम हाल ही में नए एक्सबीबी.1.5 उप स्वरूप को चिह्नित करने में सफलता हासिल की है, जिसका पहली बार अक्तूबर 2022 में पता चला था।


जापान की यूनिवर्सिटी ऑफ टोक्यो के द इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्रोफेसर केई सातो ने बताया, ओमिक्रॉन का एक्सबीबी.1.5 उप स्वरूप पिछले स्वरूप की तुलना में अधिक तेजी से फैल सकता है और इसमें अगले स्वरूप को पैदा करने की क्षमता भी ज्यादा है। ऐसे में महामारी वृद्धि को लेकर आशंका जताई जा सकती है। उसके लिए हमें सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा को लेकर सावधानीपूर्वक निगरानी करनी चाहिए।

स्पाइक प्रोटीन में नया म्यूटेशन
शोधकर्ताओं के अनुसार, एक्सबीबी.1.5 उप स्वरूप के स्पाइक प्रोटीन में नया म्यूटेशन है। टोक्यो विश्वविद्यालय के सिस्टम वायरोलॉजी विभाग के प्रो. केइया उरीउ ने बताया, स्पाइक प्रोटीन में अमीनो एसिड प्रतिस्थापन और वायरल में वृद्धि देखी गई है जो पश्चिमी और पूर्वी गोलार्ध में प्रमुख समस्या बनी हुई है। बीते साल एक्सबीबी.1.5 वैरिएंट ने एक्सबीबी.1 वंशज को जन्म दिया था जिसके स्पाइक प्रोटीन में प्रतिस्थापन होने की वजह से अमेरिका में तेजी से फैला था। शोधकर्ताओं का मानना है कि सभी देशों को वायरस के बदलावों पर गंभीरता से निगरानी रखनी चाहिए।

बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ एक दिन में 754 नए मामले दर्ज
देश में चार महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के 700 से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 4,623 पहुंच गई है। इससे पहले पिछले साल 12 नवंबर को देश में कोरोना के 734 मामले दर्ज किए गए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कर्नाटक में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,790 हो गई है। अब तक रिपोर्ट किए गए कोविड मामलों की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,92,710) तक पहुंच गई है। भारत में अभी तक कुल 4,41,57,297 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी है।

Share:

Next Post

लंदन में दिए बयान पर घिरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सरकार ने माफी मांगने का बनाया दबाव

Fri Mar 17 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । भाजपा (BJP) और केंद्र सरकार (Central government) राहुल गांधी से लंदन में संसद और लोकतंत्र का अपमान करने के लिए माफी मांगने पर अड़ी है। बुधवार को कांग्रेस नेता (congress leader) पर हमले और तेज कर दिए। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और पीयूष गोयल (Prahlad Joshi and Piyush Goyal) ने […]