बड़ी खबर

Delhi : फरवरी माह में ही ठंड छूमंतर, इस वर्ष लोगों को ज्यादा तपायेगी गर्मी

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सर्दी के मौसम का पलायन हो चुका है। अब लोगों को गर्मी के तेवर झेलने होंगे। इसकी शुरुआत पिछले कुछ दिनों से हो भी चुकी है। आज गुरुवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया, जो बीते दिन के मुकाबले थोड़ा कम है।

मौसम विभाग के अनुसार पिछले बुधवार के दिन सफदरजंग बेस स्टेशन पर तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से सात डिग्री ज्या‍दा था। विभाग ने इन आंकड़ों को भीषण गर्मी की शुरुआत बताया है। उसका कहना है कि इस वर्ष लोगों को ज्यादा गर्मी के लिए तैयार रहना चाहिए। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले साल का सितम्बर महीना करीब दो दशकों में सबसे गर्म रहा था। इस बार ठंड का मौसम समाप्त होने से पहले ही फरवरी माह में ही गर्मी देखने को मिल रही है। विभाग के अनुसार पिछले 14 सालों में फरवरी में इतनी गर्मी नहीं देखने को मिली।


विशेषज्ञों की मानें तो इस साल फरवरी बढ़ते तापमान के मामले में की रिकॉर्ड तोड़ सकता है। उन्होंने अनुमान लगाया है कि आने वाले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री के आसपास रहेगा।

Share:

Next Post

Oppo Reno 5K स्‍मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी प्रोसेसर के साथ लांच, जानें कीमत

Thu Feb 25 , 2021
इलेक्‍ट्र‍ानिक डिवाइस निर्माता कंपनी ओप्‍पो ने अपने नये व लेटेस्‍ट Oppo Reno 5K स्मार्टफोन को आज Oppo Reno सीरीज़ के लेटेस्ट व दमदार स्‍मार्टफोन को लांच कर दिया गया है । इस नए स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन Oppo Reno 5 5G स्मार्टफोन की तरह ही हैं, जो कि चीनी मार्केट में पिछले साल दिसंबर महीने में […]