बड़ी खबर व्‍यापार

Reserve Bank ने एसबीआई पर लगाया एक करोड़ रुपये का जुर्माना

– स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर भी 1.95 करोड़ रुपये का ठोका है जुर्माना

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank Of India (SBI)) पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही, आरबीआई ने निजी क्षेत्र के स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक (standard Chartered Bank) पर 1.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी।


आरबीआई ने जारी बयान में कहा कि विभिन्न दिशा-निर्देशों के उल्लंघन को लेकर स्टेट बैंक पर एक करोड़ रुपये और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 1.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरबीआई ने एसबीआई पर भारतीय रिजर्व बैंक (वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों द्वारा धोखाधड़ी–वर्गीकरण तथा रिपोर्टिंग) निर्देश 2016 में निहित निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना यह लगाया है।

वहीं, रिजर्व बैंक ने कहा कि ‘ग्राहक सुरक्षा-अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेन-देन में ग्राहकों की सीमित देयता’, ‘बैंकों में साइबर सुरक्षा ढांचे’, ‘बैंकों के क्रेडिट कार्ड संचालन’ और बैंकों द्वारा वित्तीय सेवाओं की आउटसोर्सिंग में आचार संहिता’ पर आरबीआई के द्वारा जारी निर्देशों का पालन न करने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 1.95 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 47A (1) (c), 46(4)(i) और 51(1) के प्रावधानों के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए एसबीआई और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर यह जुर्माना लगाया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP: 163 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील, प्रतिदिन 182 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता

Tue Oct 19 , 2021
– 9145 रोगियों को 10 लीटर प्रति मिनट की दर से मिल सकेगी ऑक्सीजन भोपाल। मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) में ऑक्सीजन (Oxygen) की स्थानीय उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न चिकित्सालय में 163 ऑक्सीजन प्लांट्स (163 Oxygen Plants) स्थापित किये जा चुके हैं। इन प्लांटस की प्रतिदिन 182 मीट्रिक टन ऑक्सीजन (182 metric tons […]