बड़ी खबर

ट्रेन छूटने से पांच मिनट पहले भी मिलेगा टिकट

नई दिल्ली। रेल यात्री पहले की तरह ही ट्रेन छूटने के पांच मिनट पहले भी आरक्षित टिकट बुक करा सकेंगे। कोरोना महामारी के दौरान चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के यात्रियों को यह सुविधा दी गई है। पहले से जारी यह सुविधा कोरोना संक्रमण के दौरान बंद कर दी गई थी।

रेलवे द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि विशेष ट्रेनों में आरक्षण चार्ट दो बार तैयार किया जाएगा। पहला आरक्षण चार्ट 4 घंटे पहले बनेगा। इस दौरान अगर सीटें खाली रह जाती हैं, तो दूसरा चार्ट 30 से 5 मिनट पहले भी जारी किया जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से पांच मिनट पहले आरक्षित टिकट बुक कराने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर इंटरनेट के माध्यम से भी टिकट की बुकिंग होगी।

ट्रेनों के प्रस्थान के निर्धारित या पुनर्निर्धारित समय से 5 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार किया जाएगा। रिफंड नियमों के तहत इस अवधि के दौरान पहले से बुक कराए गए टिकटों को रद्द करने की भी अनुमति दी गई है। इस बाबत सभी जोनल रेलवे को आदेश जारी कर दिया गया है। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉरर्मेशन सिस्टम (कृस) को इस व्यवस्था को 10 अक्तूबर से शुरू करने का निर्देश दिया गया है।

Share:

Next Post

गुजरात के सीएम से लेकर देश के पीएम तक, लगातार 20 साल से सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं नरेंद्र मोदी

Wed Oct 7 , 2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य और केंद्र सरकारों के प्रमुख के तौर पर बुधवार को 20वें साल में प्रवेश कर गए हैं। इस दौरान उन्होंने कोई ब्रेक नहीं लिया। इस तरह उन्होंने एक नेता के करियर के लिहाज से एक और मिसाल पेश कर दी है जिनकी लुभावनी अपील ने बीजेपी को राष्ट्रीय स्तर […]