बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

पंडित प्रदीप मिश्रा के सपोर्ट में उतरे कैलाश विजयवर्गीय, कहा- ‘आप बड़ा कार्यक्रम करें, जिम्मेदारी हम पर छोड़ें’

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले (Sehore District) में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव (Rudraksh Mahotsav 2023) में पहले दिन अव्यवस्था से भक्तों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी थीं और कानाफूसी नए विवाद को जन्म दे रही थी. इस कानाफूसी को विराम देने पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के समर्थन में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) आ गए हैं.

कैालश विजयवर्गीय ने पंडित प्रदीप मिश्रा से आर्शीवाद लेने के बाद आश्वासन दिया कि आप अगली बार और बड़ा और भव्य कार्यक्रम आयोजित करें, व्यवस्था की जिम्मेदारी हम पर छोड़ दें.


सुर्खियों में रुद्राक्ष महोत्सव
दरअसल, एमपी सहित देश के पटल पर इस समय जिले के चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में जारी रुद्राक्ष महोत्सव सुर्खियों में बना हुआ है. रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कुबरेश्वर धाम पहुंचे और उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा से आर्शीवाद लिया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष पंडित मिश्रा को आश्वासन देते हुए कहा कि अगली बार भव्य कार्यक्रम की जिम्मेदारी वह संभालेंगे.

कैलाश विजयवर्गीय ने की पंडित प्रदीप मिश्रा की तारीफ
कैलाश विजयवर्गीय ने पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा कि आपके आव्हान पर यहां पैर रखने की जगह नहीं है. इतने सब लोगों के लिए व्यवस्था करना बहुत बड़ी बात है. कुछ लोग जरूर कानाफूसी करते हैं. सनातन धर्म के प्रति कानाफूसी आज से नहीं हुई है, सनातन से हो रही है, फिर भी सनातन धर्म जिंदा है. आप जैसे संतों ने सनातन धर्म को जिंदा कर रखा है. आपने सनातन धर्म को जागरूक किया है.

रुद्राक्ष महोत्सव में लगातार 2 साल से अव्यवस्था
जानकारी के अनुसार, इस साल की ही तरह पिछले साल भी भीड़ बढ़ने की वजह से महोत्सव में स्थिति हाथ से बाहर हो गई थी. परिस्थितियां अनियंत्रित हो गई थीं. इसके बाद भी जिम्मेदारों ने सबक नहीं लिया और इस बार भी रुद्राक्ष महोत्सव के पहले 2 दिन भारी अव्यवस्था के चलते श्रद्धालु और आम जनमानस को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Share:

Next Post

MP : आईएएस नियाज खान ने लिखी 'ब्राम्हण द ग्रेट' पुस्‍तक, काशी से हिन्दी वर्जन 'महान ब्राह्मण' होगी लॉन्च

Wed Feb 22 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कैडर के आईएएस नियाज खान (IAS Niyaz Khan) की ब्राम्हणों का यशगान करते हुए लिखी पुस्तक (Book) ब्राम्हण द ग्रेट 10 दिन में बाजार में आ जाएगी. अभी यह बुक अंग्रेजी में है, लेकिन नियाज खान ने दावा किया है कि चार महीने में महान ब्राम्हण नाम से […]