आचंलिक

रहवासी हुए लामबंद, बोले… सड़क नहीं तो वोट नहीं

लटेरी। विदिशा जिले के नगर पंचयात लटेरी के वार्ड क्रमांक 14 गोपितलाई के सैकड़ों लोग नगर पंचायत पहुंचे इस दौरान उन्होंने रोड़ नही तो वोट नही के जमकर नारे लगाए। इस दौरान ग्रामीणों नगर पंचायत सीएमओ को एक ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की मांग की है। साथ ही एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सोपा है। मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में कहा गया है कि कि रोड नहीं तो वोट नहीं।



दरअसल सालों से सभी ग्रामीण अपने बार्ड में रोड बनाने की मांग कर रहे हैं तहसील मुख्यालय से लटेरी के बार्ड 14 गोपीतलाई तक पहुंच मार्ग न होने से ग्रामीणों का आवागमन मुश्किल है। खासतौर पर बारिश के दिनों में भारी परेशानी होती है स्वास्थ्य की दृष्टि से स्थितियां बहुत गंभीर होती है। जरूरत पड़ जाए तो गांव तक एम्बुलेंस भी नही पहुंच पाती कोई बीमार हो जाये या किसी महिला के प्रसव की स्थिति हो तो खाट या किसी अन्य माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचना पड़ता है। इन हालातों में ग्रामीण परेशान है और ग्रामीणों ने अब मन बना लिया है कि रोड नही तो वोट नही।

Share:

Next Post

रोटरी क्लब में पद ग्रहण समारोह के साथ किया विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित

Tue Sep 12 , 2023
सीहोर। स्थानीय रोटरी क्लब द्वारा शनिवार की रात्रि को रोटरी भवन में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद भार ग्रहण कराया गया। समारोह में नगर के वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया तथा कला साधिका श्रीमती रूपाली सोनी का स मान भी किया गया। समारोह का […]