आचंलिक

रोटरी क्लब में पद ग्रहण समारोह के साथ किया विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित

सीहोर। स्थानीय रोटरी क्लब द्वारा शनिवार की रात्रि को रोटरी भवन में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब के नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद भार ग्रहण कराया गया। समारोह में नगर के वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया तथा कला साधिका श्रीमती रूपाली सोनी का स मान भी किया गया। समारोह का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। समारोह के मु य अतिथि पालीवाल हॉस्पिटल के संचालक व समाजसेवी डॉ. जयप्रकाश पालीवाल थे। अध्यक्षता इंदौर के असिस्टेंट गवर्नर अनुराग जोशी ने की। विशेष अतिथि के रूप में सागर के एकेएस मेंबर मुकेश साहू, विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर थे।


अतिथि स्वागत के बाद क्लब के अध्यक्ष भारत गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष सभी सदस्यों ने सर्व स मति से यह निर्णय लिया था कि नगर के वरिष्ठ पत्रकार रघुवर दयाल गोहिया का स मान उनकी निष्पक्ष, निर्भीक, सामाजिक सरोकार से जुड़ी मूल्य आधारित पत्रकारिता को लेकर किया जाए। साथ ही नृत्य कला के क्षेत्र में अपना अमूल्य योगदान देने और श्रीमती रूपाली सोनी का स मान किया जाए। इन दोनों विशिष्ट जनों का स मान अतिथियों व क्लब के पदाधिकारियों द्वारा शॉल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा स मान निधि भेंट कर किया गया। तत्पश्चात रोटरी क्लब एवं इनरव्हील क्लब के पदाधिकारियों को बैज व कॉलर पहनाकर पदभार ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारी व सदस्य डॉ. कैलाश अग्रवाल, डॉ. आरएस गट्टानी, बाबू भाई मिस्त्री, जोली कुरियन, हरीश अग्रवाल, राजेश काशिव, विपुल चांडक, केपी शास्त्री, रघुनंदन निगोदिया, राजेन्द्र सिसोदिया, अजय जैन, राजेंद्र चौधरी, कमर अहमद सिद्दिकी, आरएस अग्रवाल, हिमांशु मिस्त्री, राजीव गुजराती, अमित सोनी, दीपक राठौर आदि मौजूद रहे।

Share:

Next Post

कांग्रेस ने मीडिया कर्मियों का शाल व श्रीफल से किया सम्मानित

Tue Sep 12 , 2023
आष्टा। आज आष्टा में स्थित गीतांजलि गार्डन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिलोरिया द्वारा आष्टा क्षेत्र के चौथा स्तंभ के रूप में पहचान रखने वाले पत्रकार गणों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा आष्टा नगर एवं क्षेत्र के पत्रकार गणों का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया। उपस्थित […]