बड़ी खबर

अस्‍पतालों में बढ़े सांस के मरीज, केंद्र ने किया राज्‍यों को अलर्ट

नई दिल्‍ली। चीन (China) में कोरोना वायरस (corona virus) का नए वेरिएंट BF.7 कहर बरप रहा है। अस्‍पतालों में जगह नहीं है हर तरफ शव का मंजर दिखाई दे रहा है। चीन (China) में हर करोड़ों मरीज सामने आ रहे हैं जिससे हालत बेकाबू होते जा रहे है।

आपको बता दें कि चीन, अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों में नए वेरिएंट बीएफ-7 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि, भारत में ओमिक्रोन के नए वेरिएंट बीएफ-7 के अब तक केवल चार मामले ही सामने आए हैं, लेकिन कुछ दिनों से अस्‍पतलों में सांस के मरीजों की संख्‍या में इजाफा जरूर देखने को मिल रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यदि देश के कुछ क्षेत्रों में कोविड-19 से संबंधित अस्पताल में भर्ती होने या सांस के मरीजों में अचानक उछाल आता है, तो यह हमारे लिए खतरे का संकेत होगा। इसलिए सभी अस्पतालों को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए। रोगियों की संख्या में किसी भी असामान्य वृद्धि की पहचान करनी चाहिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य अस्पतालों में कोरोना वायरस के केसों पर भी नजर रखें।



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शनिवार को कहा कि चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य होगी। उन्होंने कहा कि देश को महामारी के प्रभाव से बचाने के लिए सरकार जल्द ही ऐसा करने जा रही है।

केन्द्रीय मंत्री मंडाविया ने एक बयान में कहा कि कोरोना महामारी को लेकर हमने सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है। जिस तरह से चीन में कोरोना महामारी की स्थिति हम देख रहे हैं उसके मद्देनजर चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, बैंकॉक से आने वाली वाली फ्लाइटों पर सभी यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर अनिवार्य करेंगे।

उड्डयन मंत्रालय से बातचीत करके एयर सुविधा पोर्टल की व्यवस्था लागू करके और सभी यात्रियों की ट्रेसिंग शुरू करेंगे। भारत में आने के बाद लक्षण दिखे या यात्री पॉजिटिव पाया जाए तो तुरंत ही उसे क्वारंटाइन किया जाएगा। हम इसका आदेश जारी करने जा रहे हैं ताकि देश को कोविड-19 से बचा सकें।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की और उससे जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की थी।

प्रधानमंत्री ने की कोरोना से सावधानी बरतने की अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन सहित कई देशों में कोविड के बढ़ते मामलों के बीच देशवासियों से सुरक्षित रहने के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।

प्रधानमंत्री ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 96वीं कड़ी में कहा, “हम देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहने और मास्क पहनने और हाथ धोने की जरूरत है।”

साल के अंत में सर्दियों की छुट्टियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने कहा कि इस समय बहुत से लोग छुट्टियों के मूड में भी हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क करते हुए कहा कि आप पर्वों और इन अवसरों का खूब आनंद लीजिये लेकिन थोड़ा सतर्क भी रहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, “आप भी देख रहे हैं कि दुनिया के कई देशों में कोरोना बढ़ रहा है, इसलिए हमें मास्क और हाथ धुलने जैसी सावधानियों का और ज्यादा ध्यान रखना है।

Share:

Next Post

भ्रष्टाचार के मामले में मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति यामीन को 11 साल की कैद

Mon Dec 26 , 2022
माले। भ्रष्टाचार के मामले (corruption cases) में मालदीव पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन (President Abdulla Yameen) को स्थानीय अदालत ने 11 साल कैद की सजा सुनाई है साथ ही 5 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया है। मीडिया खबरों के अनुसार आपराधिक अदालत ने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति यामीन को एक सरकारी द्वीप को लीज […]